Thursday, December 26, 2019

सर्दियों में ले सकते हैं धूप का मजा होम मेड संसक्रीम से

सर्दियाँ तेज़ और कोई धूप का मजा ना लें यह कैसे हो सकता है । इतना ही नही यदि कोई कप कपाटी सर्दी में यदि धूप ना सेके तो यह बात भी कितनी अजीब होगी । पर वही ही धूप जब हमारी स्किन को खराब करने लगती है तो वह हमारे लिए परेशानी का कारण बन जाती है । खास कर जब वह स्किन को जला देती है ।

ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं की कैसे आप होम मेड अरिके से इस परेशानी को टाटा बाय बाय बोल सकते हैं । आइये आज हम आपको बताने जा रहे हैं की ऐसा कौनसा तरीका है जो आपको सर्दियों में धूप का मजा लेने से जरा भी नहीं हिचकिचाने देगा और आप खुद को बहुत ही आराम धूप का मजा लेने का लुत्फ उठा सकेंगे ।

1/4 कप एलोवेरा जेल ,1 चम्मच कोकोनट ऑयल (नारियल का तेल), 10 बूंद पिपरमिंट एसेंशियल ऑयल

ये सनस्क्रीन बनाने के लिए सबसे पहले एक छोटे से बाउल में एलोवेरा जेल लें। अब इसमें 1 चम्मच नारियल का तेल डालें और चलाकर मिलाएं। अंत में 10-12 बूंद पिपरमिंट ऑयल डालें। इन्हें 3-4 मिनट तक चम्मच से चलाते हुए मिलाएं, जिससे कि सभी इंग्रीडिएंट्स अच्छी तरह मिल जाएं और आपको एक गाढ़ा क्रीमी पेस्ट मिल जाए। बस आपका नैचुरल सनस्क्रीन तैयार है।

इस सनस्क्रीन को आप किसी एयर टाइट डिब्बी / ट्यूब में भरकर रख सकते हैं। घर से बाहर निकलने से पहले आप इस सनस्क्रीन को हर उस हिस्से में लगाएं, जो सीधे धूप के संपर्क में आ सकता है।

The post सर्दियों में ले सकते हैं धूप का मजा होम मेड संसक्रीम से appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/you-can-enjoy-sunshine-in-winter-with-home-made-senses/

No comments:

Post a Comment