Monday, December 23, 2019

ईशा अंबानी के कार्यक्रम में स्टाइलिश अंदाज में दिखा अंबानी परिवार, बॉलीवुड सितारों ने भी बिखेरे जलवे

ईशा अंबानी पीरामल ने मुंबई में ज्ञान प्रोजेक्ट के तहत स्कूल के आर्किटेक्ट और डिजाइनिंग को लेकर नीलामी का कार्यक्रम आयोजित किया था। जिसमें अंबानी परिवार के सभी सदस्यों से लेकर बॉलीवुड के भी कई सारे सितारे नजर आएं। पार्टी के लिए तैयार इन सितारों का स्टाइलिश अंदाज एक से बढ़कर एक दिखा। भूमि पेडनेकर, सोनम कपूर, रितेश देशमुख और जीनिलिया के साथ ही श्वेता बच्चन,गौरी खान के अलावा ईशा अंबानी की खास दोस्त कियारा आडवाणी का लुक भी बेहद खास था। तस्वीरों में देखिए इनके बेहतरीन लुक।

कार्यक्रम की होस्ट ईशा अंबानी ने मैटेलिक रंग का ऑफ शोल्डर लांग गाउन पहन रखा था। कमर पर मैचिंग की बेल्ट और गले में डायमंड नेकलेस के साथ लुक को पूरा किया गया था। बात करें मेकअप की तो न्यूड लिपस्टिक और शार्ट वेवी हेयर में ईशा अंबानी का लुक जबरदस्त नजर आ रहा है।

ईशा से अलग अंबानी परिवार के बाकी सदस्यों ने काले रंग की ड्रेस के साथ एक दूसरे को टीमअप किया था। नीता अंबानी ऑल ब्लैक गाउन में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। साथ में मुकेश अंबानी में भी काले रंग का सूट कैरी किया हुआ था।

अंबानी परिवार की बहू श्लोका मेहता का ब्लैक लुक भी जबरदस्त था। काले रंग के शियर गाउन के साथ हाथ में लिया क्लच बैग यूनिक था। इस बैग की डिजाइन बूमबॉक्स जैसी थी।

बॉलीवुड सितारों में भूमि पेडनेकर काले रंग के रफल गाउन में नजर आईं थी। शिमरी बेल्ट के साथ मैटेलिक पीप टोज फुटवियर के साथ भूमि बेहद स्टाइलिश नजर आ रहीं थी।

आर्ट ऑक्शन में पहुंची अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन नंदा ने भी इस कार्यक्रम में शिरकत की। जयपुरी स्टाइल की लाल रंग की साड़ी के साथ ऑफ शोल्डर ब्लाउज में श्वेता बच्चन नजर आईं थी।

The post ईशा अंबानी के कार्यक्रम में स्टाइलिश अंदाज में दिखा अंबानी परिवार, बॉलीवुड सितारों ने भी बिखेरे जलवे appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/isha-ambanis-program-ambani-family-in-stylish-style-bollywood-stars-also-scattered/

No comments:

Post a Comment