Google के को-एक्टिवर्स लैरी पेज और सर्गे ब्रिन ने अल्फाबेट कंपनी के नेतृत्व की भूमिका से हटने की घोषणा की। अब अल्फाबेट कंपनी का कार्यभार Google के भारतीय-अमेरिकी मूल के CEO सुंदर पिचाई संभालेंगे। आपको बता दे कि लगभग 21 साल बाद लारी पेज ने कंपनी का सीईओ पद छोड़ दिया है। इस बदलाव को लेकर पिचाई ने बयान दिया है कि इससे कंपनी के काम इत्यादि पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
पिचाई ने लैरी पेज और सर्गे ब्रिन द्वारा लिखित पत्र में अपना बयान देते हुए कहा है कि वह Google पर अपना ध्यान केंद्रित कर सकती है। यह नहीं है, कंपनी में प्रवर्धन के दायरे को बढ़ाने के लिए भी वह काम करते रहेंगे। इसके साथ ही यह भी कहा कि वे वर्णमाला के साथ काम करने के लिए काफी उत्साहित हैं। लैरी पेज और सर्गे ब्रिन ने पिचाई की तारीफ करते हुए कहा कि वह अपने यूजर्स, साझेदारों और कर्मचारियों के लिए तकनीक के प्रति बेहद सजग है।
The post सुंदर पिचई का बढ़ा कद, गूगल के बाद इस कंपनी के बने सीईओ appeared first on indiaabhiabhi.
source https://indiaabhiabhi.com/sundar-pichais-rise-in-stature-ceo-of-this-company-after-google/
No comments:
Post a Comment