Thursday, December 5, 2019

अमेरिकी शोधकर्ताओं ने किया दावा, अलग-अलग अनुपात में मिश्रण कर बनी दवा से होगा पथरी का इलाज

पथरी का दर्द बड़ा ही असहनीय दर्द होता है और कई बार तो य​ह बड़ा पीडादायी बन जाता है।हालांकि इसके इलाज को लेकर आज भी वैज्ञानिक अपने शोध में लगे हुए है।जिसके बाद अमेरिका में स्थित मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट आॅफ टेक्नोलॉजी में शोधकर्ताओं ने हाई ब्लड प्रेशर और ग्लूकोमा बीमारी में इस्तेमाल होने वाली 18 प्रकार की दवाओं के मिश्रण का प्रयोग कर पथरी का आसान इलाज ढूंढ़ने का दावा किया है।

इस यूनिवर्सिर्टी के शोधकर्ताओ हाई ब्लड प्रेशर और ग्लूकोमा बीमारी में प्रयोग होने वाली इन दवाओं के अलग-अलग अनुपात में मिश्रण कर ऐसी दवा बनाई है जो कि पथरी का आकार कम कर उसे तेजी से बाहर निकाले में मदद कर सकती है।

शोधकर्ताओ की माने तो इस दवाई को कैथेटर द्वारा सीधे मूत्रवाहिनी में पहुंचाया जा सकता है और इसके अलावा शोधकर्ताओं का यह भी कहना है कि यदि मूत्रवाहिनी को शिथिल किया जा सकता है तो स्टोन को आसानी से बाहर निकाला जा सकता है।

अमेरिका की मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट आॅफ टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी को शोध की दुनिया में नंबर वन माना जाता है।इस यूनिवर्सिटी की रिसर्च टीम में शामिल किडनी स्टोन प्रोग्राम के उप निदेशक माइकल सीमा और ब्रायन ईस्नर ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया हे कि शोधकर्ताओं ने पहली बार उच्च रक्तचाप या ग्लूकोमा जैसी बीमारियों का इलाज करने

के लिए इस्तेमाल की जाने वाली 18 दवाओं का चयन किया और फिर उन्हें प्रयोगशाला में एक डिश में उगाई गई मानव मूत्रवाहिनी कोशिकाओं के साथ संपर्क में लाया गया, जहां पर यह मापा गया कि ये दवाएं चिकनी मांसपेशियों की कोशिकाओं को आराम पहुंचाती है।उन्होने बताया है कि इसका सफल प्रयोग सामने आये है।

The post अमेरिकी शोधकर्ताओं ने किया दावा, अलग-अलग अनुपात में मिश्रण कर बनी दवा से होगा पथरी का इलाज appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/american-researchers-claim-mixing-stone-in-different-proportions-will-cure-stone/

No comments:

Post a Comment