Wednesday, December 4, 2019

गूगल के मुख्य सुंदर पिचाई का प्रमोशन, पैरेंट कंपनी अल्फाबेट के बने सीईओ, सर्गेई ब्रिन की लेंगे जगह

भारत के लिए एक बार फिर से इतराने का मौका है क्योंकि दुनिया की सबसे बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनी गूगल के भारतीय मूल के सीईओ सुंदर पिचाई को अब गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) बनाया गया है, गूगल के सह-संस्थापक लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन ने इस बात की घोषणा की है, मालूम हो कि अभी तक इसकी जिम्मेदारी गूगल के सह संस्थापक सर्गेई ब्रिन संभाल रहे थे।

इस बारे में ऐलान करते हुए ब्रिन ने कहा कि अब उन्हें ऐसा लगने लगा है कि अब उन्हें अपनी फैमिली को टाइम देना चाहिए इसलिए वो अपनी जिम्मेदारी सुंदर को सौंपते हैं, हालांकि ब्रिन दोनों कंपनी के बोर्ड में रहेंगे, गौरतलब है कि 21 साल पहले यानी 1998 में गूगल कंपनी बनी थी, इसके बाद 2015 में कंपनी में कई बड़े बदलाव किए गए और एल्फ़ाबेट को इसकी मूल कंपनी के रूप में बनाया गया, गूगल आज दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में शामिल है।

जबकि अल्फाबेट विभिन्न कंपनियों का एक समूह है, जिसमें वक्त के साथ कई बदलाव होते रहे, फिलहाल पिचाई अब गूगल और अल्फाबेट दोनों के सीईओ बन गए हैं, पिचाई इसके साथ ही अल्फाबेट के बोर्ड आफ डायरेक्टर भी बने रहेंगे।

The post गूगल के मुख्य सुंदर पिचाई का प्रमोशन, पैरेंट कंपनी अल्फाबेट के बने सीईओ, सर्गेई ब्रिन की लेंगे जगह appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/promotion-of-googles-chief-sundar-pichai-ceo-of-parent-company-alphabet-will-replace-sergey-brin/

No comments:

Post a Comment