Tuesday, December 24, 2019

टीवी की बहू “नायरा” के पांच खूबसूरत अवतार जो ड्रीम वेडिंग के लिए हैं परफेक्ट

स्टार प्लस के शो ये रिश्ता क्या कहलाता है की नायरा यानी कि शिवांगी जोशी बेहद खूबसूरत है। शो के दौरान भी उनके दुल्हन में एक से बढ़कर एक अवतार देखने को मिलते हैं। शिवांगी जोशी के इन्हीं खूबसूरत ट्रेडिशनल अवतार में से पांच जो किसी भी लड़की के लिए ड्रीम वेडिंग कलेक्शन हो सकते हैं। तो चलिए देखें तस्वीरें।

सी ग्रीन कलर के इस लहंगे को पहन कर नायरा यानी कि शिवांगी जोशी किसी परी से कम नहीं लग रही हैं। कल्कि फैशन का डिजाइन किया ये लहंगा किसी भी लड़की के संगीत सेरेमनी या रोका के लिए परफेक्ट आउटफिट है।

शिवांगी जोशी ने कलाकार अवार्ड शो के दौरान इस खूबसूरत लहंगे को पहन रखा था। जिसे देखकर कोई भी लड़की अपनी सगाई के सपने बुन सकती है। शिमरी ब्लाउज के सात फ्लोरल लहंगा और गोल्डेन किनारी का दुपट्टा सगाई के लिए परफेक्ट है।

बीज रंग के लहंगे पर फ्लोरल कढाई और सी ग्रीन ब्लाउज लहंगे में शिवांगी बेहद खूबसूरत लग रही हैं। मेकअप और हेयर स्टाइल के साथ ये लुक परफेक्ट है।

ग्रीन और क्रीम कलर के इस लहंगे को देखकर हर लड़की सपनों की दुनिया में खो जाएगी। दुल्हन का मेकअप से लेकर ज्वैलरी तक हर चीज बेहद खूबसूरत लग रही है।

लाल रंग के इस लहंगे में नायरा का लुक बेहद प्यारा है। आसियाना काउचर का डिजाइन किया ये लहंगा ऑसम है। साथ में मेकअप और ज्वैलरी बेहद खास है।

शिवांग जोशी की ये पीले रंग की ड्रेस हल्दी, मेहंदी, रोका या रिसेप्शन हो या फिर सहेली की शादी हर ओकेजन के लिए परफेक्ट है। बालों की स्टाइल और ज्वैलरी शिवांगी जोशी की सुंदरता में चार चांद लगा रहे हैं।

The post टीवी की बहू “नायरा” के पांच खूबसूरत अवतार जो ड्रीम वेडिंग के लिए हैं परफेक्ट appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/five-beautiful-avatars-of-tvs-daughter-in-law-naira-who-are-perfect-for-a-dream-wedding/

No comments:

Post a Comment