जिले की खण्डेला पुलिस ने रविवार को एक शातिर नकबजन को गिरफ्तार कर लाखों की चोरी का खुलासा किया है. खण्डेला थानाधिकारी हिम्मतसिंह ने बताया कि रविवार सुबह घर पर दबिश देकर छह वर्ष से फरार आरोपित इन्द्राज उर्फ इन्द्रीया पुत्र भागीरथ जाति मीणा निवासी सांवलपुरा शेखावतान पुलिस थाना अजीतगढ जिला सीकर को गिरफ्तार किया गया है.
उन्होंने बताया कि 15 दिसम्बर 2013 को सीताराम पुत्र गणपतराम जाति जाट निवासी दुल्हेपुरा के मकान का जगंला तोडकर आरोपित सत्तर हजार रूपए नकद, साढे सोलह तोले के सोने के जेवरात तथा तीन सौ ग्राम चांदी की तागड़ी सहित करीब आधे किलो चांदी के जेवरात, लडकी के बरी का बेस व कीमती कपडे चोरी कर ले गये. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच आरंभ की. थानाधिकारी ने बताया कि पुलिस की विशेष टीम की ओर से गंभीरता से की गई जांच में आरोपित चिन्हित हुआ. उन्होने बताया कि आरोपित गत छह वर्ष से अजीतगढ थाना पुलिस में दर्ज एक अन्य प्रकरण में वांछित चल रहा था. गिरफ्तार शातिर नकबजन की गैंग में अन्य साथी होना भी सामने आया है जिसकी जांच की जा रही है. थानाधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित ने पूछताछ में वारदात कराना कबूल किया है. आरोपित को सोमवार को सक्षम न्यायालय के समक्ष पेश कर पुलिस रिमाण्ड की मांग की जाएगी.
The post छह वर्ष से फरार नकबजन गिरफ्तार, लाखों की चोरी का खुलासा appeared first on indiaabhiabhi.
source https://indiaabhiabhi.com/naqbajan-absconding-for-six-years-arrested-theft-stolen/
No comments:
Post a Comment