चीनी स्मार्टफोन कंपनी वीवो ने हाल ही में भारत में अपने 5 साल पूरे कर लिए है। जिसके होने पर जबरदस्त ऑफर्स दे रही है। वहीं कंपनी अपने ग्राहकों को इस साल लॉन्च हुए चुनिंदा स्मार्टफोन्स पर डील्स दे रही है। इतना ही नहीं बल्कि वे उन्हें हेडफोन्स एंड अन्य एक्सेसरीज़ पर भी डील्स ऑफर कर रहे हैं।अगर आपको मालूम हो तो विवो ने 2014 में भारतीय स्मार्टफोन बाजार में कदम रखा था। चुंकि आपको पता ही होगा कि कंपनी के 4G स्मार्टफोन्स मिड और बजट रेंज में उपलब्ध हैं। जिन्हें यजर्स बेहद पसंद कर रहे हैं।
विवो भारत में अपने 5 साल पूरे होने पर हर स्मार्टफोन के साथ डिजिट ऑफर दे रहा है। साथ ही साथ पुराने स्मार्टफोन को एक्सक्लूज़न पर अतिरिक्त 3,999 रुपये का ऑफर भी दे रहा है। कंपनी अपने इस साल लॉन्च हुए चुनिंदा स्मार्टफोन्स Vivo V17 Pro, Vivo V15 Pro, Vivo Z1 Pro, Vivo Z1x, Vivo U10 और Vivo S1 पर डील्स ऑफर कर रही है। वहाँ आप विवो के इन ऑफर्स का लुत्फ 30 नवंबर तक उठा सकते हैं। चलिए बात करते हैं अब कुछ खास ऑफर्स की-
वीवो वी 17 प्रो और वीवो वी 15 प्रो की खरीद पर अतिरिक्त 1,000 रुपये का बोनस ऑफर का लाभ भी आप उठा सकते हैं। इन दोनों स्मार्टफोन्स के 6GB और 8GB वेरिएंट्स पर ये ऑफर आपको दिया जा रहा है। इतना ही नहीं बल्कि इन दोनों स्मार्टफोन्स की खरीद पर 2,999 का एक्स ऑफर ऑफर मिल रहा है। वहीं, वीवो वी 15 की खरीद पर 700 रुपये का अतिरिक्त एक्सचेंज ऑफर किया जा रहा है। वहीं, इस स्मार्टफोन पर 1,999 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है।
अगर बात करें तो Vivo S1 के 4GB और 6GB दोनों वैरिएंट्स की तो इस पर भी आपको 700 रुपये का अतिरिक्त एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। वहीं, इसके साथ भी 1,999 रुपये के एक्सचेंज ऑफर का लाभ ग्राहक उठा सकते हैं। साथ ही विवो Y17, Y15 और Y12 पर 500 रुपये का अतिरिक्त एक्सचेंज ऑफर किया जा रहा है। वहीं, इस स्मार्टफोन पर 999 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। वहीं विवो जेड 1 प्रो को 13,990 रुपये की कीमत में जोड़ा जा सकता है, जबकि वीवो जेड 1 एक्स को 15,990 रुपये की कीमत में और विवो को यू 10 को 8,990 रुपये की कीमत दी जा सकती है।
The post विवो ने भारत में अपने 5 साल पुरे, एनीवर्सरी पर ग्राहकों को इन फोन्स की मिल में जबरदस्त ऑफर दिए हैं appeared first on indiaabhiabhi.
source https://indiaabhiabhi.com/vivo-has-made-tremendous-offers-in-the-mill-of-these-phones-to-customers-over-its-5-years-anniversary-in-india/
No comments:
Post a Comment