Monday, November 25, 2019

विशेष: दो मिनट में स्वच्छ होगी कार के अंदर की हवा

ठंढी हवा देने के साथ ही साथ अब एयर प्योरिफायर का भी काम आपकी कार का एसी करेगा। आईआईटी के शोधकर्ताओं ने एक ऐसा उपकरण विकसित किया है, जिसे कार के एसी में लगाकर महज दो मिनट में ही कार के अंदर मौजूद पीएम 2.5 के स्तर को कम करके हवा को बेहद ताजी और स्वच्छ बना देता है।

इस एयर सैनिटाइजर को कार की एसी में कुछ इस तरह लगाया जाता है कि जब एक बार ये एसी में लग गया तो कार के अंदर पीएम 2.5 के स्तर को कम कर देता है। जैसे ही कार के एसी को बंद किया जाएगा, तो ये डिवाइस महज दो मिनट में ही कार के अंदर मौजूद पीएम 2.5 के स्तर को कम कर बिल्कुल साफ और ताजी हवा में बदल देता है।

दरअसल एम्अस और आईआईटी के शोधकर्ताओं ने श्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं के साथ मिलकर ये कार एयर सैनिटाइजर तैयार की है। ये बेहद सस्ता भी है। इसकी कीमत एक हजार से भी कम है और छह महीने तक चलती है।

छात्रों ने स्टार्टअप और मेक इन इंडिया के तहत दो और डिवाइस बनाया है। फेस की जगह प्रयोग करने वाले एयर लाइनंस जो आप नाक में कुछ डाल सकते हैं। देखने में बेहद छोटे एयर लाइनंस एक बार में एक ही प्रयोग कर सकते हैं और ये प्रदूषण के खतरे को कम करता है।

दिल्ली-एनसीआर सहित पूरा उत्तर भारत इन दिनों प्रदूषण की चपेट में है, ऐसे में ये छोटे-छोटे उपकरण प्रदूषण कम करके आपकी मुश्किलें भी दूर करते हैं।

The post विशेष: दो मिनट में स्वच्छ होगी कार के अंदर की हवा appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/special-the-air-inside-the-car-will-be-clean-in-two-minutes/

No comments:

Post a Comment