Monday, November 25, 2019

अब स्मार्टफोन के बजट से डरिए मत, यहा देंखे 20 हजार से कम में शानदार फोन

हम जब भी स्मार्टफोन (स्मार्टफोन) खरीदने के लिए इच्छुक होते हैं तो हमारे दिमाग में बहुत से सवाल उठते हैं कि हमें कैसा स्मार्टफोन (स्मार्टफोन) खरीदना चाहिए। लेकिन सबसे बड़ी बात जिसके बारे में हमें में एक बार नहीं बल्कि दो बार सोचना पड़ता है .. वह बजट (बजट) है .. हम चाहते हैं कि कम बजट में बेहतर फोन हो .. जो हमारी सारी डीमांड (मांग) को पूरा कर सके। लेकिन बाजार (मार्केट) में ही कई सारे फोन को देखकर हम भी कंफूज हो जाते हैं। यही कारण है कि मिडरेंज में कंपनियां बेहतरीन स्पेसिफिकेशंस (स्पेसिफिकेशन) वाले डिवाइसेज उतार रही हैं और 8 जीबी रैम तक स्मूद गेमिंग परफॉर्मेंस के लिए डिवाइसेज में मिल जाती है। अगर आप भी 8 जीबी तक रैम वाला स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो रियलमी से लेकर ओप्पो तक कई तरह के फोन बाजार में मौजूद हैं। अगर आपको भी ऐसा ही एक स्मार्टफोन लेना है जो आअपके बजट में हो तो आप इन टॉप स्मार्टफोन्स में से चुन सकते हैं।

Realme 5 Pro 128GB

रियलमी के इस स्मार्टफोन में 6.3 इंच का फुलव्यू 2.5D कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले गोरिल्ला ग्लास प्रटेक्शन के साथ दिया गया था। हेरिडैगन 712 प्रोसेसर वाले इस डिवाइस में 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज दिया गया है। बात करें कैमरा की तो इसमें 48MP + 8MP + 2MP + 2MP क्वॉड रियर कैमरा कॉर्नर दिया गया है। सेल्फी के लिए भी डिवाइस में 16MP का कैमरा यूजर्स को मिलता है। डिवाइस में 4035mAh की बैटरी दी गई है।

Xiaomi Poco F1

शाओमी के सबब्रैंड का यह डिवाइस लॉन्च होने के साथ ही छा गया है। इस रेंज के डिवाइसेज में यह अकेला फोन है जो फ्लैगशिप-ग्रेड प्रोसेसर ट्रैंडैगन 845 ऑफर कर रहा है। इसके 6 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरियंट की कीमत वैसे तो 21,999 रुपये है, लेकिन यह फोन कनेक्टिविटी के साथ 19,999 रुपये में मिल रहा है। रियर में 12MP + 5MP और Cre में 20MP कैमरा के अलावा फोन में 4000mAh की बैटरी दी गई है।

Realme 2 प्रो 128GB

फोन में 6.3 इंच के डिस्प्ले के अलावा टचड्रैगन 660 एआईओएस 8 जीबी तक की रैम और 128 जीबी तक इंटरनल स्टोरेज गया है।] डिवाइस के रियर में 16MP + 2MP का डुअल कैमरा एनसीआर और 16MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। फोन में 3500mAh की बैटरी दी गई है। स्क्रीन में ड्यूड्रॉप डिजाइन दिया गया है जो बेहतर फुल और एक्सपीरियंस देता है।

रेडमी नोट 8 प्रो

रेडमी नोट 8 प्रो में 6.53 इंच का फुल एचडी + डीओटी नॉच एचडीआर डिस्प्ले दिया गया है। इसमें मीडियाटेक हीलियो G90T क्वॉड-कोर जीपीयू प्रोसेसर दिया गया है। फोन में क्वॉड रियर कैमरा कोस्टा दिया गया है। इसमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-पिक्सल ऐंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 20 मेगापिक्सल का कैमरा है। इसमें 4500mAh की बैटरी दी गई है जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग सपस्ट के साथ आती है।

The post अब स्मार्टफोन के बजट से डरिए मत, यहा देंखे 20 हजार से कम में शानदार फोन appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/now-do-not-be-afraid-of-the-budget-of-the-smartphone-see-here-a-great-phone-in-less-than-20-thousand/

No comments:

Post a Comment