सरकारी विमान सेवा कंपनी एयर इंडिया 27 नवंबर से मुंबई से केन्या की राजधानी नैरोबी के लिए सीधी उड़ान शुरू करेगी। दोनों शहरों के बीच सीधी उड़ान शुरू करने वाली वह पहली एयरलाइन है। कंपनी ने सोमवार को बताया कि यह सेवा सप्ताह में चार दिन मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को उपलब्ध होगी। इस मार्ग पर वह 256 सीटों वाले बी787 ड्रीमलाइनर विमानों का इस्तेमाल करेगी।
The post मुंबई से नौरोबी के लिए सीधी उड़ान शुरू करेगी एयर इंडिया appeared first on indiaabhiabhi.
source https://indiaabhiabhi.com/air-india-will-start-a-direct-flight-from-mumbai-to-norobi/
No comments:
Post a Comment