बिहार में प्रमुख विपक्षी पार्टी आरजेडी में आज बड़ा बदलाव हुआ है. पार्टी ने वरिष्ठ नेता जगदानंद सिंह को बिहार प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंप दी है. इससे पहले रामचंद्र पूर्वे इस पदभार को संभाल रहे थे. जगदानंद सिंह के राजद प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि हमें उम्मीद है कि जगदानंद जी को जो जिम्मेवारी पार्टी ने दी है वो उसे अच्छी तरह से निभाएंगे.
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के छोटे बेटे और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि संगठन को मजबूत करने में निश्चित तौर पर जगदानंद बेहतर काम करेंगे. अगला साल चुनावी साल है, उसको लेकर के हम लोगों ने तैयारियां करनी शुरू कर दी है.
भ्रष्टाचारियों को संरक्षण देती है सरकार
तेजस्वी ने मीडिया से बातचीत में आगे कहा कि राजद का संगठन और ज्यादा मजबूत हो और सभी वर्ग-धर्म के लोगों का प्रतिनिधित्व हो. इसको लेकर पार्टी ने कमर कस ली है. उन्होंने बिहार की वर्तमान सरकार पर तंज करते हुए कहा कि बिहार सरकार ने जनता को लूटा है. चाहे वह सरकारी कर्मचारी हो या गरीब किसान हो. मजदूर, छात्रों, नौजवानों सभी को वर्तमान सरकार ने लूटने का काम किया है. साथ ही उन्होंने आरोप लगाया है कि राज्य में जो भ्रष्टाचार करने वाले लोग हैं. कहीं न कहीं सरकार का संरक्षण उनको प्राप्त है. यही कारण है कि राज्य में चाहे वो अपराध हो या भ्रष्टाचार, लगातार बढ़ता जा रहा है.
बता दें कि राजद के वरिष्ठ नेता जगदानंद सिंह आज पार्टी के नए प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए हैं. राजद कार्यालय में नेता प्रतिपक्ष के साथ आए जगदानंद सिंह ने प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए नॉमिनेशन किया. निर्वाची पदाधिकारी तनवीर हसन और सह निर्वाची पदाधिकारी चितरंजन गगन ने उनके नॉमिनेशन पर्ची की जांच की और अंततः सिंगल नॉमिनेशन के अन्तर्गत जगदानंद सिंह को प्रदेश अध्यक्ष चुना गया.
लालू जी के सपने को करेंगे पूरा
इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे, राजद विधायक भोला यादव, भाई वीरेंद्र सहित राजद के कई नेता मौजूद थे. प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद लोगों ने जगदानंद सिंह को बधाई दी. इस मौके पर जगदानंद सिंह ने कहा कि समतामूलक समाज बनाने का, जो लालूजी का सपना है. उसे हम सब मिलकर पूरा करेंगे.
The post जगदानंद सिंह के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद तेजस्वी की प्रतिक्रिया, उम्मीद है वो बेहतर काम करेंगे appeared first on indiaabhiabhi.
source https://indiaabhiabhi.com/tejashwis-response-after-jagadanand-singh-becoming-state-president-hope-he-will-do-better/
No comments:
Post a Comment