बिजली बिल का भुगतान नहप करने के कारण सरकारी दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी बीएसएनएल के 43 मोबाइल टावर और कई एक्सचेंज काम नहप कर रहे हैं. दूरसंचार विभाग के अनुसार बिजली बिल नहप चुकाने के कारण मोबाइल टावर का बिजली का कनेक्शन काट दिया गया है, जिससे यह निष्क्रिय पड़े हैं.ऐसे में ग्रामीण बैंक ऑफ आर्यावर्त सहित अन्य बैंकों में भी कनेक्टिविटी नहप आ रही है.
अलीगढ़ के शहरी क्षेत्र के साथ ही ग्रामीण इलाकों में लगे 209 टावरों में से 43 टावर बंद पड़े हैं. ऐसे में वैकल्पिक व्यवस्था करने के लिए बीएसएनएल की ओर से कई टावरों पर जनरेटर का इंतजाम किया गया है.लेकिन,वह भी एक या 2 दिन के लिए. विभागीय अधिकारियों के अनुसार पिछले पांच-छह महीने से बिजली के बिलों का 45 लाख रुपये के बकाए का भुगतान नहप किया गया.जिसके चलते टावर की बिजली काटी गई है.बीएसएनएल के डीटीओ शाहनवाज ने बताया कि पांच-छह महीने के बिजली बिल जमा नहप हो सके हैं.
इसके लिए मुख्यालय को पत्र लिखकर बजट की मांग की गई है,लेकिन फंड नहप मिल सका है.जिसके चलते शहर के 13 और ग्रामीण क्षेत्र के 30 टावर बंद हैं.
The post 45 लाख रुपया बकाए पर बीएसएनएल के 43 टावर हुए बंद appeared first on indiaabhiabhi.
source https://indiaabhiabhi.com/bsnls-43-towers-closed-after-dues-of-45-lakh-rupees/
No comments:
Post a Comment