Tuesday, November 26, 2019

दिल्ली की इन 6 जगहों पर मिलते हैं सबसे सस्ते बूट्स, स्टाइल के साथ-साथ रहेंगे बजट में

दिल्ली की सर्दी के बारे में तो सभी जानते हैं। इतनी ठंड जहां होती है वहां विंटर फैशन के साथ-साथ सर्दी से बचाव भी बहुत जरूरी है। ऐसे में बूट्स सबसे ज्यादा काम आते हैं। बूट्स दिखने में काफी स्टाइलिश होते हैं और साथ ही साथ सर्दियों के लिए परफेक्ट। कभी किसी एक से दिल ही नहीं भरता। बॉलीवुड सेलेब्स भी आए दिन नए-नए बूट्स पहनते हुए दिखते हैं और ऐसे में हमारा भी मन करता है कि ऐसे स्टाइलिश बूट्स पहने जाएं। अब डिजाइनर बूट्स तो बजट के बाहर होते हैं, लेकिन फिर भी दिल्ली की कुछ खास जगह ऐसी होती हैं जहां से हम बहुत अच्छी क्वालिटी के बूट्स खरीद सकते हैं।

1. सरोजिनी नगर-

सरोजिनी नगर मार्केट के बारे में अगर आप नहीं जानती हैं तो मैं आपको बता दूं कि ये सिर्फ दिल्ली ही नहीं बल्कि भारत के सबसे सस्ते मार्केट में से एक है। आप 1500-2000 की रेंज में जितना सामान यहां से खरीद सकती हैं उतना कहीं से नहीं खरीद पाएंगी। चाहें वो कपड़े हों या फिर एक्सेसरीज या फिर जूते। यहीं आती है बूट्स की भी बारी। चाहें एंकल लेंथ बूट्स हों या फिर थाई हाई बूट्स यहां आपको सभी कुछ मिलेगा। यही नहीं स्टाइलिश दिखने के लिए आपको यहां विंटेज बूट्स भी मिल जाएंगे और वो भी 2000 रुपए से कम रेंज में।

2. लाजपत नगर-

अगर आपने सरोजिनी नगर के बारे में सुना है तो लाजपत नगर के बारे में भी सुना ही होगा। लाजपत नगर में कई ऐसे स्टोर हैं जहां आपको सही रेंज में बेहतर बूट्स मिल जाएंगे। यहां आपको खुले में बूट्स बेचते हुए कई लोग भी मिल जाएंगे। आप कई रेंज ट्राई कर सकते हैं। आपकी जरूरत के हिसाब से शॉपिंग की जा सकती है। कई तरह की डिजाइन मिलेगी। कई तरह के रंग मिलेंगे। आपको यहां कई फैशन एक्सेसरीज भी मिल जाएंगी।

3. सदर बाज़ार-

अगर आपको आर्मी स्टाइल बूट्स चाहिएं और ऐसे बूट्स जो लंबे समय तक टिकें तो सदर बाज़ार जाएं। यहां कई दुकाने हैं जो आर्मी जैसा सामान और बूट्स आदि देते हैं। यहां मिलने वाले लेदर बूट्स आपके लिए 4-5 साल की फुर्सत कर देंगे। ये जूते क्वालिटी के हिसाब से परफेक्ट हैं, लेकिन अगर आप फैशन के मामले में कुछ अलग लुक चाहती हैं तो यहां ज्यादा स्टाइल नहीं मिलेंगे। फिर भी विंटर फैशन में तो आर्मी स्टाइल बूट्स भी आते हैं। यहां 1000-2000 रुपए की रेंज में अच्छे और स्टाइलिश बूट्स मिल जाएंगे।

4. चोर बाज़ार-

जहां बात सस्ते मार्केट की हो रही है वहां चोर बाज़ार की बात न हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता है। अगर आप संडे सुबह जल्दी उठ पाएं और ऐसे मूड में हों जहां ट्रैवल कर पाएं तो चोर बाज़ार (चांदनी चौक) में जाएं। ये दिल्ली के सबसे बड़े होल सेल मार्केट में से एक में जाएं। चोर बाज़ार की खासियत ये है कि यहां आपको सबसे सस्ता सामान मिलेगा। यानी टॉप क्वालिटी के बूट्स वो भी सस्ते दाम में। आपको डिजाइनर बूट्स भी मिल सकते हैं वो भी 1 हज़ार रुपए से कम दाम में। अब वेडिंग शॉपिंग के लिए चांदनी चौक जाना तो ठीक है, लेकिन एक बार बूट्स खरीदने भी जाएं।

5. मजनू का टीला मार्केट-

मजनू का टीला एक ऐसी जगह है जहां चाहें आप फूड लवर हो या फिर शॉपिंग लवर सब कुछ मिलेगा। यहां आप खाने पीने की कई चीज़ों का लुत्फ उठा सकते हैं और साथ ही साथ यहां कई ऐसी दुकानें हैं जहां बैंकॉक फैशन स्टाइल मिलेगा। आपको यहां सरोजनी नगर जैसे मार्केट्स से थोड़ा सा महंगा सामान मिलेगा, लेकिन फिर भी ये सब कुछ बहुत अच्छी क्वालिटी का रहेगा।

6. पहाड़गंज मार्केट-

पहाड़गंज मार्केट विदेशियों के लिए बहुत लोकप्रिय जगह है। यहां कई दुकाने हैं जहां लेदर का सामान बहुत अच्छा मिलता है। यहां बैग्स और जूते आदि सब मिलेंगे। हां, डिजाइन थोड़े पुराने हो सकते हैं, लेकिन क्वालिटी के मामले में वो बेस्ट ही होंगे।

The post दिल्ली की इन 6 जगहों पर मिलते हैं सबसे सस्ते बूट्स, स्टाइल के साथ-साथ रहेंगे बजट में appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/cheapest-boots-available-at-these-6-places-of-delhi-along-with-style-will-remain-in-the-budget/

No comments:

Post a Comment