आलिया भट्ट और रणबीर कपूर लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं । बीच-बीच में दोनों की शादी की खबर भी आती रहती है । आलिया और रणबीर से जब भी शादी के बारे में पूछा जाता है, दोनों हंसकर टाल देते हैं । हाल ही में दीपिका पादुकोण ने एक इंटरव्यू में आलिया के जल्द शादी करने का राज खोल दिया ।

दरअसल, दीपिका और आलिया फिल्म कम्पैनियन के एक इंटरव्यू में पहुंची थीं । इस इंटरव्यू में उनके साथ साउथ स्टार विजय देवरकोंडा, रणवीर सिंह, आयुष्मान खुराना और मनोज बाजपेयी भी थे । यहां विजय से पूछा गया था कि भारतीय सिनेमा में वह किन कलाकारों से सलाह लेना चाहेंगे।
इसके जवाब में विजय ने कहा कि दीपिका और आलिया पर उनका क्रश था। तो इन दोनों से सलाह लेता लेकिन अब दीपिका की शादी हो चुकी है । इसके बाद दीपिका ने विजय को रोकते हुए कहा, ‘आलिया भी शादी करने जा रही हैं ।’ फिर आलिया कहती हैं, ‘एक्सक्यूज मी, आप क्यों इस बात की घोषणा कर रही हैं ।’
इस पर दीपिका हंसने लगीं और कहा कि बस उन्होंने ऐसे ही कह दिया। दीपिका ने भले ही अपने बयान से बचने की कोशिश की हो लेकिन कहीं न कहीं उन्होंने आलिया की शादी का इशारा दे दिया है । अब देखना ये है कि आलिया और रणबीर कब शादी करते हैं । फिलहाल दोनों अपने करियर पर ध्यान दे रहे हैं ।
इस वक्त दोनों अपनी फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की शूटिंग में बिजी हैं । इसी फिल्म के दौरान ही दोनों का अफेयर शुरू हुआ । हाल ही में आलिया और रणबीर फिल्म की शूटिंग के लिए मनाली पहुंचे । यहां पर दोनों का भव्य स्वागत हुआ । दोनों की मनाली पहुंचने के बाद तस्वीरें भी सामने आई हैं ।
The post रणबीर-आलिया को लेकर दीपिका पादुकोण ने खुलेआम कहा, ‘वो जल्द शादी करने जा रही हैं’ appeared first on indiaabhiabhi.
source https://indiaabhiabhi.com/deepika-padukone-said-openly-about-ranbir-alia-she-is-going-to-get-married-soon/
No comments:
Post a Comment