सहायक पुलिस आयुक्त बीवी गोहिल ने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर अपराध शाखा की टीम ने दाणीलीमडा में काशीराम फैक्ट्री के निकट आज सुबह दुपहिया वाहन पर जा रहे नारोल निवासी घनश्याम के श्रीमाणी, वटवा निवासी अेहमद उर्फ गोली आर पठान और जुहापुरा निवासी इकबाल उर्फ शाहरुख जी शेख को 63 लाख 22 हजार 724 रुपए मूल्य के 1841.280 ग्राम वजन के 21 नवंबर को लूटे हुए सोने के आभूषणों के साथ गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में घनश्याम ने बताया कि वह डेढ साल पहले होमगार्ड में नौकरी करता था। इन तीनों पर पहले भी अलग-अलग थाने में लूट मामले दर्ज हैं। उल्लेखनीय है कि वासणा इलाके में अंजली पुल पर गुरुवार को दुपहिया वाहन पर जा रहे नवीनभाई और रमशभाई को रोककर उनसे 65 लाख 92 हजार 486 मूल्य के 1912.530 ग्राम सोना आभूषणों को लूट कर ये लुटेरे फरार हो गए थे।
The post अहमदाबाद में 65 लाख के सोना लूट मामले में तीन अरेस्ट appeared first on indiaabhiabhi.
source https://indiaabhiabhi.com/three-arrests-in-ahmedabads-65-lakh-gold-robbery-case/
No comments:
Post a Comment