Thursday, December 26, 2019

2020 में फर्राटा फिल्गी ये पांच एसयूवी, ये आगे नहीं टिक पाएंगी किआ सेल्टोस और एमजी हेक्टर!

अगले साल सात से 12 फरवरी तक ऑटो एक्सपो का आयोजन होना है। वहीं ऑटो सेक्टर में नई लॉन्चिंग्स को लेकर आहट शुरू हो गई है। एसयूवी बाजार भी नई गाड़ियों के स्वागत के लिए पूरी तरह से तैयार है। अगले साल कई एसयूवी के फेसलिफ्ट के साथ नए मॉडल्स भी लॉन्च होने वाले हैं। आइए जानते हैं पहली बार लॉन्च होने वाली टॉप 5 एसयूवी के बारे में…

फॉक्सवैगन टी-आरओसी

फॉक्सवैगन साल 2020 में आयोजित होने जा रहे ऑटो एक्सपो में अपनी नई एसयूवी टी-आरओसी को भारतीय बाजार के लिए पेश करने की तैयारी कर रही है। अगले साल लॉन्च होने वाली यह पहली गाड़ी होगी। फॉक्सवैगन टी-आरओसी को मध्यम आकार के एसयूवी सेगमेंट में लॉन्च किया जाएगा, जो जीप कंपास, किआ सेल्टॉस, एमजी हेक्टर और हुंडई क्रेटा के साथ टक्कर लेगी। इसे खास भारतीय MQB-A0-IN प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा। इसमें 1.5 लीटर का टर्बोचार्ज्ड इंजन मिलेगा। फॉक्सवेगन टी-आरओसी की एक्स-शोरूम कीमत 18 से 19 लाख रुपये तक होगी।

एमजी Maxus D90

एमजी मोटर को अपनी पहली एसयूवी MG Hector से शानदार रेस्पॉन्स मिला है। वहीं अब एमजी ने अपनी इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर एसयवी भी लॉन्च कर दी है। इसके कंपनी अब MG Maxus D90 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसका मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर, फोर्ड इंडेवर और महिंद्रा अल्टूरास जी4 से होगी। इसकी लंबाई 5,005 एमएम, चौड़ाई 1,932 एमएम और व्हीलबेस 2950 एमएम है। यह फॉर्च्यूनर और इंडेवर से लंबी होगी। इसमें 2.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 225 पीएस की पावर और 350 एनएम का टॉर्क देगा। वहीं इसमें फिएट का 2.0 लीटर का डीजल इंजन भी दिया जा सकता है, जो हेक्टर में बी दिया गया है। इसमें 360 डिग्री कैमरा, सनरूफ, टीपीएमएस, डुअल जोन एसी, 8 तरफ से एडजस्ट होने वाली पावर सीट, 12 इंच टचस्क्रीन सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और हिल असिस्ट कंट्रोल जैसे फीचर मिल सकते हैं।

टाटा ग्रॅविटास

देश की तीसरे नंबर की वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स जल्द ही एक और सात सीटर एसयूवी कार लॉन्च करने वाली है। यह एसयूवी टाटा ata Harrier’s की तरह ही होगी और इसका नाम टाटा ग्रॅविटास रखा गया है। कंपनी ने इस गाड़ी के नाम का खुलासा करते हुए कहा कि इसे अगले साल होने वाले ऑटो एक्सपो में फरवरी 2020 में लॉन्च किया जाएगा। टाटा ग्रॅविटास टाटा हैरियर से 63 एमएम लंबी है, इसकी लंबाई 4661 एमएम है, जबकि हैरियर की लंबाई 4598 एमएम है। वहीं, इसकी चौड़ाई 1894 एमएम, ऊंचाई 1786 एमएम है, जो हैरियर के मुकाबले 80 एमएम ज्यादा है।

जबकि इसका व्हीलबेस 2,741 एमएम है। इसमें 2.0 लीटर का चार सिलेंडर का डीजल इंजन लगा हो सकता है। इसका इंजन 170 बीएचपी का पावर देगा जो 350 एनएम का टॉर्क जेनरेट करेगा। इस एसयूवी में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और एक ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। यही इंजन जीप कंपास में भी दिया गया है।

स्कोडा करोक

जर्मन कार निर्माता कंपनी Skoda Auto भारतीय कार बाजार में SUV की लोकप्रियता और बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए नए साल में एक नई एसयूवी कार उतारने जा रही है। कंपनी अप्रैल 2020 में नई स्कोडा करोक लॉन्च करगी। शुरुआत में यह कार सिर्फ पेट्रोल इंजन में उपलब्ध होगी। स्कोडा करोक को 113 bhp की पावर और 175 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करने वाले 1-लीटर इंजन या 148 bhp की पावर और 250 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करने वाले 1.5-लीटर इंजन के साथ लॉन्च किया जा सकता है। यह एसयूवी कार इन दोनों इंजन के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में पहले से बिक रही है।

सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस

फ्रांस का ऑटोमोबाइल ग्रुप पीएसए (प्यूज़ो सोसिएट एनोनिमे) अगले साल भारत में आधिकारिक रूप से भारत में एंट्री करने जा रहा है। कंपनी सबसे पहले मिड-साइज एसयूवी सी5 एयरक्रॉस (C5 AirCross) को लान्च करेगी। इस मॉडल को 2017 के ऑटो शंघाई में ग्लोबल डेब्यू किया गया था। इसकी कीमत 20 लाख से 25 लाख रुपए के बीच रखी जा सकती है। वहीं इसकी टक्कर जीप कंपास, महिन्द्रा एक्सयूवी 500, ह्यूंदै टूसों और टाटा हैरियर से होगी। लंबाई में यह जीप कंपास से लंबी होगी, लेकिन महिन्द्रा एक्सयूवी 500 से छोटी होगी।

The post 2020 में फर्राटा फिल्गी ये पांच एसयूवी, ये आगे नहीं टिक पाएंगी किआ सेल्टोस और एमजी हेक्टर! appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/these-five-suvs-will-be-released-in-2020-they-will-not-be-able-to-survive-kia-celtos-and-mg-hector/

No comments:

Post a Comment