Saturday, December 7, 2019

जियो ने भी किया टैरिफ प्लान को महंगा, लेकिन आज हम ₹ 251 वाला प्लान मचा रहा है तहलका

आज से अब रिलायंस जिओ ने भी अपने टैरिफ प्लान को महंगे कर दिया है ऐसे में अब से आपको जिओ के SIM पर रिचार्ज करवाने पर पहले के अपेक्षा ज्यादा पैसे देने होंगे| रिलायंस जिओ ने अपने सभी प्लान को महंगे तो कर दिया है लेकिन जिओ का अभी भी एक ऐसा प्लान है, जो टेलिकॉम जगत में तहलका मचा रहा है| जिओ के इस प्लान में जिओ के यूजर्स को रोजाना इंटरनेट डाटा से छुटकारा मिल सकेगा|

जिओ के ₹251 वाला प्लान मचा रहा है तहलका

जिओ ने अपने इस ऑफर की कीमत मात्र ₹251 रखी गई है, जिसमें ग्राहकों को 51 दिनों की लम्बी वैलिडिटी दी जाती है यानी ग्राहकों को अब डेली डेटा के साथ-साथ वैलिडिटी के झंझट से छुटकारा मिल जाएगा| इस ऑफर में ग्राहकों को डेली का 2 जीबी हाईस्पीड 4G डाटा 51 दिनों तक दिया जाएगा| बता दें कि जियो के टैरिफ प्लान रेट बढ़ाने का प्रभाव इस ऑफर पर नहीं पड़ा है|

जियो ने इस ऑफर को बरकरार रखा है| इस ऑफर को आप जियो के डाटा बूस्टर पोर्टफोलियो में देख सकेंगे| जियो ने हमेशा से ग्राहकों को सस्ते ऑफर्स उपलब्ध कराए हैं और यह ऑफर भी काफी सस्ता और फायदों से भरपूर है| इसलिए जियो में डेली लिमिट से परेशान ग्राहकों को यह ऑफर जरूर पसंद आएगा|

The post जियो ने भी किया टैरिफ प्लान को महंगा, लेकिन आज हम ₹ 251 वाला प्लान मचा रहा है तहलका appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/jio-also-made-tariff-plan-expensive-but-today-we-are-creating-a-plan-of-%e2%82%b9-251/

No comments:

Post a Comment