Saturday, December 7, 2019

जियो ने अपने यूजर्स को दिया बड़ा झटका, 84 दिनों वाले प्लान में मिलेगी 56 दिनों की वैलिडिटी

टेलिकॉम इंडस्ट्री की सबसे बड़ी कंपनी एयरटेल और आईडिया-वोडाफोन ने अपने टैरिफ प्लान को 3 दिसंबर को ही महंगे कर दिया है और रिलायंस जिओ ने 6 दिसंबर से महंगे प्लान्स को लागू कर दिया है| जिओ ने भी अपने टैरिफ प्लान को 40 फीसदी तक बढ़ाया है लेकिन अभी भी एयरटेल और आईडिया-वोडाफोन से काफी ज्यादा सस्ता है| लेकिन आज हम जिओ के उस प्लान की बात करेंगे जिसके वजह से यूजर्स को परेशान हैं|

अब 84 दिनों वाले प्लान में मिलेगी 56 दिनों की वैलिडिटी

जियो ने आज से महंगे प्लान को लाइव कर दिया है, जिसमें 84 दिनों वाले 399 रुपए वाले प्लान की वैलिडिटी को घटाकर 56 दिनों के लिए कर दिया गया है| 399 रुपए वाले प्लान में यूजर्स को 1.5GB डाटा रोज, 100 SMS रोज, 1000 मिनट अन्य नेटवर्क पर कॉल और जिओ टू जिओ फ्री कॉल की सेवा मिलेगा| इसके अलावा 444 रुपए वाले प्लान में भी 56 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी| 444 रुपए वाले प्लान में यूजर्स को 2GB डाटा रोज, 100 SMS रोज, 1000 मिनट अन्य नेटवर्क पर कॉल और जिओ टू जिओ फ्री कॉल की सेवा मिलेगा|

जिओ यूजर्स हुए नाराज़

जियो के नए प्लान्स की कीमत जब से सामने आई हैं तब से ग्राहकों में जबरदस्त नाराजगी है| आज से जिओ के प्लान को महंगे करने के बाद जिओ ग्राहक गुस्से में हैं| ग्राहक जमकर जियो के इस फैसले का विरोध कर रहे हैं| हालांकि, जियो ने अन्य कंपनियों के मुकाबले सस्ते डेटा और कॉलिंग प्लान्स पेश किए हैं लेकिन टैरिफ बढ़ोतरी पर कंपनी को ग्राहकों के गुस्सा का सामना करना पड़ रहा है|

The post जियो ने अपने यूजर्स को दिया बड़ा झटका, 84 दिनों वाले प्लान में मिलेगी 56 दिनों की वैलिडिटी appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/jio-gave-big-blow-to-its-users-will-get-56-days-validity-in-84-day-plan/

No comments:

Post a Comment