Monday, December 23, 2019

अब ₹329 में 84 दिनों तक मिलेगा सब कुछ फ्री

रिलायंस जियो कंपनी ने पिछले 3 सालों में टेलीकॉम मार्केट में कई सारे ऑफर लांच किए हैं. जिनमें से लगभग सभी ऑफिस को जियो ग्राहकों द्वारा काफी पसंद किया गया है. जब जियो कंपनी 2016 में टेलीकॉम मार्केट में आई थी तो उस समय बाकी कंपनियों द्वारा वॉइस कॉलिंग के लिए अलग से, डाटा के लिए अलग से, एसएमएस पैक अलग से तथा रोमिंग के लिए अलग से रिचार्ज करवाना पड़ता था. लेकिन जियो कंपनी ने सबसे पहले एक ही प्लान सभी तरह के बेनिफिट किफायती कीमत में उपलब्ध करवाने शुरू किए थे.

₹329 में 84 दिनों तक ये सब कुछ-
जिस वजह से जियो के काफी सारे ग्राहक जियो से गुस्सा हैं ऐसे ही ग्राहकों को देखते हुए जियो कंपनी ने ₹329 वाला नया ऑफर प्रस्तुत किया है. जियो कंपनी के इस ऑफर में 84 दिनों तक डाटा तथा वॉइस कॉलिंग की सुविधाएं दे दी जाती हैं. जियो ग्राहकों के लिए खुशी की बात यह है कि इस ऑफर में अन्य नंबरों पर वॉइस कॉलिंग के लिए 3000 मिनट बिल्कुल फ्री में दे दिए जाते हैं. साथ ही जियो ग्राहकों को जियो टू जियो अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिल जाती है. यही नहीं जियो कंपनी के इस ऑफर में एस एम एस रोमिंग तथा जियो की सभी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी बिल्कुल फ्री में मिल जाता है.

The post अब ₹329 में 84 दिनों तक मिलेगा सब कुछ फ्री appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/now-%e2%82%b9-329-will-get-everything-for-84-days-free/

No comments:

Post a Comment