Monday, December 23, 2019

आपका फिटन बडी के लिए प्रभाव एक्स गिफ्ट: ऑनर बैंड 5

हर जगह शोर-शराबा और चहल-पहल है. घर चमकीली लाइटें और लाल-हरे रंग के सेंटरपीस से सजा हुआ है. लोग क्रिसमस की पार्टियों का ज़ोर शोर से लुत्फ़ उठा रहे हैं. ये सब छुट्टियों का मज़ा है, हर तरफ सिर्फ खुशियां ही खुशियां हैं. क्रिसमस को मनाने के लिए हम भी उतने एक्साइटेड हैं, जितने कि आप और हर क्रिसमस पर हम सब गिफ्ट एक्सचेंज करते हैं, ताकि दोस्त और फैमिली को स्पेशल महसूस करा सकें.

अगर आप किसी ऐसे इंसान को गिफ्ट देना चाहते हैं, जो घंटों जिम में पसीना बहाता हो, ढ़ेर सारे उबले अंडे या टोफू खाता हो, और उसके पास एथलेटिक वियर का अच्छा कलेक्शन हो, तो आपकी मुश्किल का एक बढ़िया उपाय है. आप ये इस लिए पढ़ रह रहे हैं, ताकि आप अपने फिटनेस बडी के लिए एक अच्छा क्रिसमस गिफ्ट ढूंढ़ पाए. हम आपके फिटनेस बडी के लिए लेकर आए हैं एक परफेक्ट गिफ्ट और वो है – ऑनर बैंड 5!

अपने जिम स्टाइल को बनाएं और बेहतर
कल्पना कीजिए आपका दोस्त जिम में वर्कआउट कर रहा है, और वेट लिफ्टिंग से अपने पेक्स और बाइसेप्स दिखा रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं इस कल्पना को और भी बेहतर बनाया जा सकता है, वो कैसे- Honor Band 5 से. कहीं आप ये तो नहीं सोच रहे कि ये बाकी फिटनेस बैंड की तरह ही है, अगर हां, तो ठहर जाइए! 2.5D करव्ड ग्लास के साथ 0.95′ AMOLED और 120×240 पिक्सल रिजॉल्यूशन, इन सब का एक ऐसा यूनीक कॉम्बिनेशन कि सब को दिखाने का मन करें. डिस्प्ले के ठीक नीचे एक बटन है, जो सीधा आपको होमपेज पर ले जाता है. यही वो स्टाइल है, जिसे पहन कर हर फिटनेस फ्रीक इतराना चाहता है. आप कलर उनकी पसंद के अनुसार चुन सकते हैं, क्योंकि आपके पास फिटनेस बैंड में कलर के भी ऑप्शन है. आप मीटिअराइट ब्लैक, कोरल पिंक और मिडनाइट नैवी में से कोई भी चुन सकते हैं. ऑनर बैंड 5 का डिस्प्ले काफी बेहतर है, और इसकी ब्राइटनेस आउटडोर रीडिंग का अनुभव काफी आसान बनती है.

तो क्या है आपका फिटनेस मूड?
ये बैंड 10 अलग-अलग तरह के फिटनेस मोड को सपोर्ट करता है, जो आपके फिटनेस के दीवाने दोस्त को काफी पसंद आएगा. आउटडोर रनिंग, इनडोर रनिंग, आउटडोर साइकलिंग, इनडोर साइकलिंग, फ्री ट्रेनिंग से लेकर स्वीमिंग, इनडोर वॉकिंग, इलिप्टिकल मशीन, और रोइंग मशीन तक, ये फिटनेस बैंड किसी भी फेस में इस्तेमाल किया जा सकता है. ये बैंड स्विमिंग स्पीड, दूरी, कैलोरी, SWOLF स्कोर कैलकुलेट कर सकता है और स्वीमिंग के स्ट्रोक को भी पहचान सकता है, जैसे कि फ्रीस्टाइल, बटरफ्लाई, ब्रेस्टस्ट्रोक और बैकस्ट्रोक. चिंता न करें, ये बैंड 50 मीटर तक वॉटर रेज़िस्टेंट हैं. और तो और, आप इसकी बेसिक सेटिंग के बदलाव डिवाइस से ही कर सकते हैं, अन्य डिवाइस की तरह इसके इस्तेमाल के लिए किसी ऐप की ज़रूरत नहीं है.

फिटनेस ट्रैकिंग का सही तरीका
अगर आपके फिटनेस बडी को अपनी हार्ट रेट, ब्रीदिंग और स्लीप साइकिल को मॉनीटर करने का शौक है, तो उसे ये जानकर खुशी होगी कि ऑनर बैंड 5, Huawei का ‘TrueSleep2.0 इस्तेमाल करता है, जो 6 कॉमन स्लीपिंग प्रॉब्लम को पहचान लेता है. और इतना ही नहीं स्लीप की 200 कस्टमाइज़ सलाह भी देता है. तो आप ये तो समझ ही गए होंगे कि Mi Band 4 औसतन ट्रैकिंग करता है. जब की, Honor Band 5 में हार्ट रेट की मॉनिटरिंग रीयल टाइम पर होती है, जो Mi Band 4 में नहीं है. इतना ही नहीं, ऑनर बैंड 5 के स्टेप काउंट ऑनर बैंड 4 से कहीं ज़्यादा सही हैं.

क्या आप सही तरह से सांस लेते है?
ऑनर बैंड 5 का SpO2 मॉनिटर ब्लडस्ट्रीम में ऑक्सीजन सैचरेशन के लेवल को भी ट्रैक करता है. इसलिए अगर आपका बडी वर्कआउट, या हाई एल्टीट्यूड पर ट्रैवल के समय अपनी बॉडी के एडॉप्शन को चेक करना चाहते है, तो इस बैंड में ये फीचर भी है. इस कीमत में ये फीचर किसी और बैंड में उपलब्ध नहीं है.

सबसे पहले सेल्फी
ऑनर बैंड 5 की और एक खास बात है की यह रीमोट कैमरा फंक्शन को सपोर्ट करता है. Honor Band को आपके दोस्त के स्मार्टफोन के ब्लूटूथ से कनेक्ट करने पर ये ऑटोमैटिक रूप से रीमोट कंट्रोल फोटो इंटरफेस बन जाएगा.

लंबे समय का साथी
अगर बैटरी की बात करें, तो इसकी बैटरी को एक बार मात्र एक घंटे के लिए चार्ज करने पर ये लगभग 2 हफ्तों तक चलती है. चले भी क्यों न, आखिर ये 110mAh की बैटरी से लैस जो है. तो निश्चिंत हो जाइए, आपका दोस्त आपको इसकी बैटरी के लिए कोई शिकायत नहीं करेगा.

आप ऑनर बैंड 5 अमेज़न और फ्लिपकार्ट से भी कर सकते हैं।
अभी तक तो आप शायद ऑनर बैंड 5 का ऑर्डर भी दे चुके होंगे. भरोसा रखिए, आपका फिटनेस बडी हमेशा आपको इसके लिए याद रखेगा. इससे उसका क्रिसमस और भी मज़ेदार हो जाएगा. और क्या पता? आपके दोस्त को ऊबर स्टाइलिश Honor Band 5 से असली किक मिल जाए.

The post आपका फिटन बडी के लिए प्रभाव एक्स गिफ्ट: ऑनर बैंड 5 appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/impact-x-gift-for-your-fit-buddy-honor-band-5/

No comments:

Post a Comment