Monday, December 23, 2019

पीएम मोदी ने रामलीला मैदान की रैली में दिल्ली सरकार पर साधा निशाना, पढ़े

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को रामलीला मैदान की रैली में विधानसभा चुनाव का जिक्र किए बगैर दिल्ली को साध गए. नागरिकता कानून पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कई बार दिल्ली के मुद्दों पर बात की. कच्ची कॉलोनियों को मालिकाना हक देने के साथ-साथ दिल्ली के प्रदूषण, पानी, मेट्रो व परिवहन पर अपनी बात की. पीएम ने इशारों में विपक्षी दलों पर भी निशाना साधा.

दिल्ली विधानसभा चुनावों में बीजेपी की आस अपने केंद्रीय नेतृत्व पर टिकी है. 21 वर्ष से बीजेपी दिल्ली की सत्ता से बाहर है. लंबा बनवास समाप्त करने के लिए बीजेपी ने दिल्ली की सियासत में कच्ची कॉलोनी का दांव चला है.

मुद्दों को तय किया : कच्ची कॉलोनियों के नियमितीकरण के मामले पर रविवार को पीएम की धन्यवाद रैली आयोजित की गई तो उन्होंने दिल्ली चुनावों के मुद्दों को तय कर दिया. उन्होंने विधानसभा चुनावों पर कोई बात नहीं की, लेकिन पानी, परिवहन व प्रदूषण जैसे मुद्दों का जिक्र कर आम दिल्लीवालों की नब्ज पर हाथ रखा. उन्होंने सभी वर्गों से जुड़े हुए मुद्दों को छूने का कोशिश किया. बगैर नाम लिए सभी मामलों पर दिल्ली सरकार को भी घेरा.

सबसे ज्यादा प्यूरीफायर
पीएम ने बोला कि दिल्ली में सबसे ज्यादा पानी के प्यूरीफायर का प्रयोग क्यों हो रहा है. कुछ दिन पहले ही पानी की गुणवत्ता को लेकर केन्द्र व दिल्ली सरकार आमने-सामने आ गई थी. उन्होंने एक बार फिर इस बहस को तेज कर दिया है.

प्रदूषण पहली बार मुद्दा
पिछले चुनावों तक प्रदूषण कभी मामला नहीं रहा. बीते चार साल से प्रदूषण की मार दिल्ली झेल रही है. पीएम ने बोला कि प्रदूषण कम करने के लिए ईस्टर्न व वेस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे बनवाया. इससे राजधानी में भारी वाहन कम हुए.

मेट्रो निर्माण की बढ़ी रफ्तार
मोदी बोले, राजधानी की लाइफलाइन बन चुकी मेट्रो की गति बीजेपी सरकार ने बढ़ाई है. पहले प्रतिवर्ष 14 किमी लाइन बन रही थी. यह बढ़कर 25 किलोमीटर प्रति साल हो गई है. पिछले पांच वर्ष में 116 किलोमीटर मेट्रो लाइन बन गई है.

दिल्ली सरकार पर निशाना
पीएम ने कई बार इशारों में दिल्ली सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने राजधानी में आयुष्मान योजना लागू नहीं करने पर दिल्ली सरकार को घेरा. पुलिस के विषय में जारी किए गए ट्वीट पर भी सवाल उठाए.

The post पीएम मोदी ने रामलीला मैदान की रैली में दिल्ली सरकार पर साधा निशाना, पढ़े appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/pm-modi-targeted-delhi-government-at-ramlila-maidan-rally-read/

No comments:

Post a Comment