Thursday, December 26, 2019

नासा के वैज्ञानिकों ने किया खुलासा, विशाल उल्कापिंड सीएच 59 के पृथ्वी से टकराने की बनी संभावना

विश्व में जहां आज एक तरफ रिंग फायर वाले सूर्य ग्रहण को लेकर दुनिया में अलग प्रकार का रोमांच भरा हुआ है और विश्व के कई वैज्ञानिक इस ब्रह्मांड की इस घटना पर शोध करने में लगे हुए है।वहीं दूसरी तरफ नासा के उल्कापिंड ट्रैकर्स ने इस बात का खुलासा किया है कि आज यानि 26 दिसंबर 2019 को सीएच 59 के रूप में पहचाने किए जाने वाले एक विशाल उल्कापिंड पृथ्वी के करीब आ सकता है।

नासा के वैज्ञानिको ने बताया है कि यह सीएच 59 उल्कापिंड लगभग 2,000 फीट की दूरी से 450 एमपीएच की गति से पृथ्वी की ओर लगातार बढ़ता आ रहा है और 12.54 पीएम पर अंतरिक्ष की यह चट्टान हमारे पृथ्वी ग्रह के सबसे करीब पहुंच जायेगी।

वैज्ञानिको ने बताया है कि सीएच 59 उल्कापिंड अपने निकटतम दृष्टिकोण के दौरान लगभग 0.04874 खगोलीय इकाइयों की दूरी से पृथ्वी की ओर अपना रुख करने वाला है।वैज्ञानिक ने बताया है कि एक खगोलीय इकाई हमारे ग्रह पृथ्वी से सूर्य की दूरी या लगभग 93 मिलियन मील या करीब 149.6 मिलियन किमी बताई है।

नासा के उल्कापिंड ट्रेकर्स वैज्ञानिको ने बताया है कि उल्कापिंड सीएच 59 आकार में चीन के कैंटन टॉवर और शिकागो व अमेरिका में सियर्स टॉवर के बराबर है।वैज्ञानिको का मानना है कि इस उल्कापिंड से पृथ्वी पर सभी जीवो का जीवन समाप्त नही किया जा सकता है।क्योकि यह ऐसा करने के लिए पर्याप्त नहीं है।

यहां यह उल्लेखनीय है कि पृथ्वी पर उल्कापिंड के करीब पहुंचने के बाद नासा के वैज्ञानिको ने बताया है कि सीएच 59 सितंबर 10, 2020 को शुक्र के करीब से गुजरने वाला है और इसके बाद यह उल्कापिंड मार्च 2021, दिसंबर 2023 और मार्च 2024 में फिर से पृथ्वी पर आने की संभावना बनी हुई है।

The post नासा के वैज्ञानिकों ने किया खुलासा, विशाल उल्कापिंड सीएच 59 के पृथ्वी से टकराने की बनी संभावना appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/nasa-scientists-reveal-giant-meteorite-ch-59-likely-to-hit-earth/

No comments:

Post a Comment