Thursday, December 26, 2019

चीन, जापान और दक्षिण कोरिया पूर्वी एशियाई क्षेत्र के विकास के इंजन : ली खछ्यांग

चीनी प्रधान मंत्री ली खछ्यांग ने कहा कि 20 वर्षो तक चीन, जापान और दक्षिण कोरिया के बीच सहयोग का रास्ता असाधारण है। तीनों देशों के बीच सहयोग पूर्वी एशियाई क्षेत्र के विकास का महत्वपूर्ण इंजन बन गया है। चीनी प्रधान मंत्री ली खछ्यांग ने स्छवान प्रांत के छेंग तू शहर में दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन, जापान के प्रधानमंत्री शिन्जो आबे के साथ चीन, जापान, दक्षिण कोरिया के बीच 8वें शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद संवाददाताओं से बात की।

ली खछ्यांग ने कहा कि चीन, जापान, दक्षिण कोरिया के बीच 8वां शिखर सम्मेलन व्यावहारिक और सक्षम है, जिसमें बड़ी उपलब्धियां हासिल हुईं।

ली खछ्यांग ने कहा कि भविष्य के 10 वर्षो के सहयोग के लिए रणनीतिक परियोजना बनाई गई है। तीनों देश क्षेत्रीय आर्थिक एकीकरण की प्रक्रिया को बढ़ावा देने, क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौते (आरसीईपी) के जल्द ही हस्ताक्षर को बढ़ावा देने और चीन-जापान-दक्षिण कोरिया मुक्त व्यापार क्षेत्रीय वार्ता में तेजी लाने में जुटे रहेंगे।

The post चीन, जापान और दक्षिण कोरिया पूर्वी एशियाई क्षेत्र के विकास के इंजन : ली खछ्यांग appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/china-japan-and-south-korea-east-asian-region-development-engines-li-khayang/

No comments:

Post a Comment