Sunday, December 1, 2019

बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के इन 5 पोटली बैग्स से लीजिए इंस्पिरेशन

वेडिंग सीजन में महिलाएं अपनी साड़ी से लेकर डिजाइनर लहंगों तक, हर चीज पर खास ध्यान दे रही हैं। लहंगे और साड़ियों की शॉपिंग के दौरान इनके कलर और एंब्रॉएड्री पर खास तवज्जो दी जाती है, वहीं इन ड्रेसेस को खूबसूरत बनाने वाली एक्सेसरीज को लेकर भी महिलाएं काफी कॉन्शस रहती हैं। कुछ साल पहले तक साड़ी और लहंगे के साथ क्लच कैरी करने का फैशन जोर पकड़ रहा था, लेकिन पिछले कुछ समय में पोटली बैग की दीवानगी बढ़ती जा रही है। पोटली बैग के साथ अच्छी बात ये है कि इनमें कई तरह की वैराएटी उपलब्ध है और अपने बजट के हिसाब से हर प्राइस रेंज में इन्हें खरीदा जा सकता है। गोटा, जरदोजी, सीक्वेंस, पर्ल, डायमंड, क्रिस्टल, बीड्स, मिरर जैसी कई तरह की वैराएटी में पोटली बैग उपलब्ध हैं। अगर आप शादी और उससे जुड़े फंक्शन्स जैसे कि रिसेप्शन, हल्दी, मेहंदी आदि के लिए पोटली बैग के लेटेस्ट डिजाइन तलाश रही हैं तो इन एक्ट्रेसेस के पोटली बैग्स से ले सकती हैं इंस्पिरेशन-

विद्या बालन का मस्टर्ड अनारकली ड्रेस के साथ ब्लैक पोटली बैग

वेडिंग और उससे जुड़े फंक्शन्स में ब्राइट कलर काफी ज्यादा पसंद किए जाते हैं। अगर आप ऐसे मौके पर मस्टर्ड कलर की ड्रेस पहनने की सोच रही हैं तो विद्या बालन की तरह कंट्रास्ट कलर में पोटली बैग ले सकती हैं। यहां विद्या बालन ने गोल्डन एंब्रॉएड्री वाली अनारकली ड्रेस पहनी है, जिसके साथ उन्होंने क्रीम कलर का डार्क बॉर्डर वाला दुपट्टा कैरी किया है। इस ड्रेस के साथ ब्लैक कलर का पोटली बैग खूब फब रहा है।

करीना कपूर का व्हाइट ड्रेस के साथ मैचिंग पोटली बैग

ईशा अंबानी की शादी में जब करीना कपूर अनीता डोंगरे के डिजाइन्ड व्हाइट और आइवरी गोल्ड लहंगे में अपने पति सैफ अली खान और बहन करिश्मा कपूर के साथ पहुंची, तो उन्होंने अपनी ड्रेस से मेल खाता हुआ पोटली बैग कैरी किया था। व्हाइट लहंगे पर हैवी एंब्रॉएड्री और उस पर नूडल स्ट्राइप ब्लाउज करीना पर काफी खूबसूरत लग रहा था। इस ड्रेस के साथ व्हाइट कलर की पोटली उनके लुक में चार चांद लगा रही थी।

सोनम कपूर का गोल्डन कलर का पोटली बैग

गोल्डन कलर शादी और उससे जुड़े फंक्शन्स में खासतौर पर पसंद किया जाता है। अगर आप गोल्डन कलर का शरारा पहनने जा रही हैं तो सोनम कपूर के इस मैचिंग कलर के गोल्डन पोटली बैग से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। यहां सोनम ने goodearthindia couture की आउटफिट पहनी है और इसके साथ उन्होंने अपनी मम्मी सुनीता कपूर के इयरिंग्स, नेकलेस और ब्रेसलेट पहने हैं। उनके बैंगल्स और अंगूठियां आम्रपाली ज्वेल्स की तरफ से हैं और मेकअप किया है आरती नायर ने। सोनम का पोटली बैग उनके लहंगे की खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है।

आलिया भट्ट के ब्लू लहंगे के साथ व्हाइट पोटली बैग

ड्रेस के साथ मैच करता हुआ पोटली बैग हमेशा पसंद किया जाता है और यहां आलिया भट्ट ने व्हाइट बेस वाला ब्लू कलर का लहंगा पहना है। इसके साथ उनका पोटली बैग परफेक्टली जेल कर रहा है।

रेखा का एंब्रॉएड्री वाला पोटली बैग

वेडिंग फंक्शन के लिए ली जाने वाली ज्यादातर ड्रेसेस में खूबसूरत एंब्रॉएड्री देखने को मिलती है और अगर ड्रेस के साथ एक्सेसरीज भी एंब्रॉएड्री वाली हों तो लुक में चार-चांद लग जाते हैं। अगर रेखा के इस लुक की बात करें तो यहां उन्होंने ब्लू और ऑरेंज कलर के खूबसूरत कॉम्बिनेशन वाला लहंगा पहना है और इस ड्रेस के साथ उन्होंने ऑरेंज कलर का सिल्वर एंब्रॉएड्री वाला पोटली बैग कैरी किया है। इस लुक में रेखा का मांगटीका, रेड लिपस्टिक, हाथों में लाल चूड़ियों का साथ बैंगल्स और उसके साथ पोटली बैग का कॉम्बिनेशन सोने पर सुहागे जैसा लग रहा है।

The post बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के इन 5 पोटली बैग्स से लीजिए इंस्पिरेशन appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/take-inspiration-from-these-5-bags-of-bollywood-actresses/

No comments:

Post a Comment