Sunday, December 1, 2019

खूबसूरती बढ़ाने के लिए वरदान है एलोवेरा जेल, बस लगाने का सही तरीका पता होना चाहिए

एलोवेरा जेल जो एलोवेरा पौधे से निकाला जाता है बहुत ही लाभदायक माना जाता है । यह प्राकृतिक रूप से त्वचा की रंगत को निखारता है । इसलिए इसका इस्तेमाल हर व्यक्ति को करना चाहिए । आइए जानते हैं एलोवेरा जेल के कुछ फायदे ।
​यदि आप एलोवेरा जेल का इस्तेमाल अपने चेहरे पर करेंगे तो इससे चेहरे पर मौजूद दाग और धब्बे हट जाएंगे और आपका चेहरा ग्लो करने लगेगा ।
​चेहरे पर से कील मुहांसों को हटाने के लिए भी आप इस चीज का इस्तेमाल कर सकते हैं । इसके इस्तेमाल से चेहरे में अलग प्रकार का निखार आ जाता है ।
​यह है एलोवेरा जेल को लगाने का सही तरीका –
​सबसे पहले आप एलोवेरा के पौधे से फ्रेश एलोवेरा जेल को निकाल लें और उसके बाद आप अपने चेहरे को अच्छी तरह से धो लें । चेहरे को किसी कपड़े से पोछ लें और उसके बाद अपने चेहरे पर एलोवेरा जेल को अप्लाई करें । 10 से 15 मिनट तक उसे चेहरे पर रहने दें और फिर चेहरे को धो लें ।

The post खूबसूरती बढ़ाने के लिए वरदान है एलोवेरा जेल, बस लगाने का सही तरीका पता होना चाहिए appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/aloe-vera-gel-is-a-boon-to-enhance-beauty-one-must-know-the-right-way-to-apply-the-bus/

No comments:

Post a Comment