एलोवेरा जेल जो एलोवेरा पौधे से निकाला जाता है बहुत ही लाभदायक माना जाता है । यह प्राकृतिक रूप से त्वचा की रंगत को निखारता है । इसलिए इसका इस्तेमाल हर व्यक्ति को करना चाहिए । आइए जानते हैं एलोवेरा जेल के कुछ फायदे ।
यदि आप एलोवेरा जेल का इस्तेमाल अपने चेहरे पर करेंगे तो इससे चेहरे पर मौजूद दाग और धब्बे हट जाएंगे और आपका चेहरा ग्लो करने लगेगा ।
चेहरे पर से कील मुहांसों को हटाने के लिए भी आप इस चीज का इस्तेमाल कर सकते हैं । इसके इस्तेमाल से चेहरे में अलग प्रकार का निखार आ जाता है ।
यह है एलोवेरा जेल को लगाने का सही तरीका –
सबसे पहले आप एलोवेरा के पौधे से फ्रेश एलोवेरा जेल को निकाल लें और उसके बाद आप अपने चेहरे को अच्छी तरह से धो लें । चेहरे को किसी कपड़े से पोछ लें और उसके बाद अपने चेहरे पर एलोवेरा जेल को अप्लाई करें । 10 से 15 मिनट तक उसे चेहरे पर रहने दें और फिर चेहरे को धो लें ।
The post खूबसूरती बढ़ाने के लिए वरदान है एलोवेरा जेल, बस लगाने का सही तरीका पता होना चाहिए appeared first on indiaabhiabhi.
source https://indiaabhiabhi.com/aloe-vera-gel-is-a-boon-to-enhance-beauty-one-must-know-the-right-way-to-apply-the-bus/
No comments:
Post a Comment