5- फ्लोटिंग हाउस

दुबई में स्थित यह घर हर किसी के सपनों का घर हो सकता है‘फ्लोटिंग हाउस’तीन मंजिला इमारत फ्यूचर को ध्यान में रखकर बनाई गई है इसके ऊपर वाले हिस्से से आप अपने आसपास के खूबसूरत नजारों का मजा ले सकते हैं बीच वाले पाठ में किचन और बाथरूम है और पानी के ऊपर वाले पाठ में एक बड़ा सा बेडरूम है इसकी दीवारें कांच की बनी हुई है ताकि आप घर के बाहर घूम रहे खतरनाक जानवर या फिर खूबसूरत मछलियों को देख सकें यह कैसा एक्सपीरियंस है जिसे आप जिंदगी भर नहीं भुला पाओगे।
4- अंडर वाटर रेस्टोरेंट
अगर आपको खाने का शौक है और आप ऐसी जगह जाकर खाना खाना चाहते हैं जो बाकी जगह से बिल्कुल अलग हो तो अंडर वाटर रेस्टोरेंट आप ही के लिए बना है जो दुनिया का पहला अंडर वाटर रेस्टोरेंट है जिसमें आप इंसानों के साथ-साथ मछलियों के साथ खाना खा सकते हैं और वह आपको हर वह खाना मिलेगा जो आपको पसंद है खाना खाते समय बाहर का नजारा काफी सुंदर होता है।
3- डिसकस होटल
द वाटर डिसकस होटल अगर आप इस होटल में जाते हो तो आपको लगेगा फ्यूचर में आ गए या फिर आप किसी और ही दुनिया में हो इस होटल में 21 कमरे हैं जिसके नीचे वाले पार्ट में सोने के लिए खूबसूरत बेडरूम खाने के लिए रेस्टोरेंट्स मौज-मस्ती के लिए डिस्को एंटरटेनमेंट के लिए सिनेमा हॉल और काफी सारी सुविधाएं है और ऊपर वाले पार्ट में फुटबॉल ग्राउंड है जिसका मजा रूम से सोते हुए ले सकते है।
2- The Cube होटल
The Cube होटल यूएस में स्थित है जिसमें पानी के अंदर काफी सारे रूम बनाए गए हैं यह फाइव स्टार होटल अपनी बनावट के साथ-साथ इसमें मौजूद सुविधाओं के लिए भी काफी फेमस है इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि इस होटल का मजा लेने के लिए 150000 लोग वेटिंग में चल रहे हैं मतलब अगर आप आज ही से बुक कराते हो तो आपको अपने नंबर के लिए 5 साल तक का वेट करना होगा यह टापू के पास बना हुआ है जहां आप रुकने के साथ-साथ मछलियों के साथ देखने का मजा भी ले सकते हो अगर आपको एडवेंचर पसंद है तो यह जगह आपके लिए होगी।
1- फ्यूचर हाउस
पानी में तैरती हुई इस कॉलोनी को यूएस गवर्नमेंट बना रही है‘फ्यूचर हाउस’की अंदर ऐसी मशीन लगी होगी जिसकी वजह से यह पानी में तैर सकती है जिसमें फ्यूचर की हर एक टेक्नोलॉजी मौजूद होगी यहां तक कि इसमें पेड़ पौधे और जानवर भी होंगे लोग इसमें खेती भी कर सकते हैं लोगों से ज्यादा इसमें रोबोट्स काम कर रहे होंगे सपने जैसा दिखने वाला यह घर किसी जन्नत से कम नहीं।
The post दुनिया के 5 सबसे महंगे घर और रेस्टोरेंट, जो भविष्य के अस्तित्व है appeared first on indiaabhiabhi.
source https://indiaabhiabhi.com/the-5-most-expensive-homes-and-restaurants-in-the-world-which-is-future-existence/
No comments:
Post a Comment