Monday, December 2, 2019

अमेरिका के अलास्का में पाए जाते हैं दुनिया के सबसे अधिक भूरे भालू

यह फोटो अलास्का के डेनाली नेशनल पार्क में मौजूद भूरे भालू का है. डेनाली पार्क अमेरिका के पूरे न्यूजर्सी राज्य से भी बड़ा है. कभी खतरे में मानी गई भालू की इस प्रजाति को अब सुरक्षित माना जा रहा है. अलास्का में दुनिया के सबसे अधिक भूरे भालू पाए जाते हैं. हर साल इस भालू के जीवन में तीन चरण होते हैं. मई में यह सक्रिय नजर आता है और सितंबर से मध्य दिसंबर तक इसके खाने का समय होता है और इस दौरान यह जमकर खाता है. जनवरी में यह शीत निद्रा में चला जाता है और अप्रैल में उठता है. इस दौरान यह नित्यकर्म भी नहीं करता है. इसके बावजूद इसके स्वास्थ्य पर कोई प्रतिकूल असर नहीं होता है. अब वैज्ञानिक शोध कर रहे हैं कि इससे मनुष्य के स्वास्थ्य के लिए क्या फायदा मिल सकता है.

The post अमेरिका के अलास्का में पाए जाते हैं दुनिया के सबसे अधिक भूरे भालू appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/most-brown-bears-of-the-world-are-found-in-alaska-of-america/

No comments:

Post a Comment