Thursday, December 5, 2019

अगले साल सैमसंग ने नए फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च किए

सैमसंग 2020 में एक नहीं बल्कि दो फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। विश्लेषकों और एक्सपर्ट्स ने बताया है कि सैमसंग अपने दो नए फोल्डेबल स्मार्टफोंस को 2020 में पेश किया जाएगा और इनमें से पहले फोन क्लैमशेल डिजाइन के साथ होगा।

रिपोर्ट से पता चलता है कि, कवर डिस्प्ले में केवल बेसिक इनफॉर्मेशन जैसे बैटरी इन्फो आदि ही दिखाई देंगे। नए क्लैमशेल प हों की कीमत $ 845 (60,500 लगभग) रेहगी और इसे फरवरी 2020 में गैलेक्सी एस 11 के साथ लॉन्च किया जाएगा ।एक्सपर्ट ने यह भी कहा है कि नेक्स्ट गैलेक्सी फोल्ड इस साल के आखिर में पेश किए जाएंगे। LetsGoDigital की रिपोर्ट के अनुसार, सैमसंग ने हेग इंटरनेशनल डिज़ाइन सिस्टम के साथ मई में एक पेटेंट दाखिल किया था और नवंबर में इसे पेश किया था। मोटोरोला और हुआवेई पहले ही अपने फोल्डेबल स्मार्टफोंस लॉन्च कर चुके हैं और अन्य कंपनी जल्द ही ऐसे अन्य स्मार्टफोन पर काम कर रही हैं। एलजी भी अपने फोल्डेबल फोन पर काम कर रहा है।

The post अगले साल सैमसंग ने नए फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च किए appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/next-year-samsung-launches-new-foldable-smartphones/

No comments:

Post a Comment