Thursday, December 5, 2019

हवाई अड्डे पर चालीस लाख रुपयों के साथ चार कश्मीरी व्यक्ति गिरफ्तार

दिल्ली हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने सेना की खुफिया इकाई और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की सहायता से चार कश्मीरी व्यक्तियों को देश में गैरकानूनी रूप से चालीस लाख रुपए लाने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि इस पैसे का उपयोग कश्मीर घाटी में किए जाने की संभावना थी। उन्होंने बताया कि इतनी बड़ी मात्रा में भारतीय मुद्रा पहली बार जब्त की गयी है। आरोपियों को मंगलवार को जेद्दा से लौटने के बाद हवाई अड्डे पर पकड़ा गया।

अधिकारियों के अनुसार उनके पास से 39.14 लाख रुपए जब्त किए गए। इस आपरेशन को सेना के खुफिया विभाग और सीआईएसएफ की सहायता से अंजाम दिया गया। एक अधिकारी ने पहचान गुप्त रखने की शर्त पर कहा इतनी बड़ी मात्रा में भारतीय मुद्रा पहली बार जब्त की गई है। आरोपी जम्मू जाने वाले थे लेकिन उन्हें विमान में बैठने से पहले ही पकड़ लिया गया।

The post हवाई अड्डे पर चालीस लाख रुपयों के साथ चार कश्मीरी व्यक्ति गिरफ्तार appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/four-kashmiri-people-arrested-with-four-million-rupees-at-the-airport/

No comments:

Post a Comment