बॉलीवुड की सबसे हॉट सेलेब्रिटी मलाइका अरोड़ा ने कभी ये साबित करने का मौका नहीं छोड़ती हैं कि स्टाइलिश और फैशनेबल दिखने का उम्र से कोई लेना-देना नहीं होता। हाल ही में एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान फैशन डीवा बेहद आकर्षक गाउन में स्पॉट हुईं, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं। खास बात तो ये है कि मलाइका को ‘डीवा ऑफ द ईयर’ से पुरस्कृत किया गया है।

सितारों से सजा मलाइका अरोड़ा का गाउन जितना शाइनी है मलाइका भी उतनी ही शाइन कर रही हैं। ATELIER ZUHRA का सिल्वर पारदर्शी गाउन काफी स्टाइलिश है। हाफ स्लीव्स गाउन अंदर से बॉडी सूट जैसा है, जिसपर ऊपर से सिल्वर रंग के फैब्रिक से लंबा गाउन आकार दिया गया है।
इस लुक के साथ मलाइका अरोड़ा ने स्लीक पोनी हेयर स्टाइल और मिनिमल मेकअप किया है। इस लुक को सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट तान्या घावरी ने स्टाइल किया है।
इससे पहले फैशन डीवा ने बेहद स्टाइलिश और खूबसूरत फोटोशूट कराया था, जिसे लोग ‘मरमेड’ लुक का नाम दिया।मलाइका के फैंस को ये लुक काफी पसंद आया था।
The post जेनिफर लोपेज बनकर ‘डीवा ऑफ द ईयर’ अवॉर्ड लेने पहुंचीं मलाइका, यूजर्स बोले ‘गॉर्जियस मुन्नी’ appeared first on indiaabhiabhi.
source https://indiaabhiabhi.com/malaika-arrives-to-receive-diva-of-the-year-award-by-becoming-jennifer-lopez-users-said-gorgeous-munni/
No comments:
Post a Comment