शादी के बाद लड़की की जिंदगी में बहुत बदलाव आते हैं. अगर आपकी भी अभी नई-नई शादी हुई है न सिर्फ आपका स्टेटस बदला होगा बल्कि आपके ड्रेसिंग और स्टाइल में बहुत बड़ा बदलाव आ गया होगा । जब शादी के बाद ऑफिस ज्वाइन करती हैं तो ऑफिस में आपके कपड़ों पर बहुत ज्यादा ध्यान दिया जाने लगता है। ऐसे में कई लड़कियों को चिंता रहती है कि वो क्या पहनें ताकि पहले से अलग दिखें। अगर आप भी शादी करने के बाद भी ऑफिस में कुछ मैरिड लेकिन कैजुअल लुक चाहती है तो हम आपको बतायेगे ड्रेसिंग टिप्स।
ड्रेस
ऐसे कपड़ों पर पैसे खर्च करें जिन्हें आप दूसरे कपड़ों के साथ भी मैच कर सकें। ऑफिस में आप ट्यूनिक और कमीज भी पहन सकती हैं। इसके लिए अच्छे फैब्रिक और चमकीले रंग का चुनाव करें। ये ट्यूनिक और कमीज शिमर या एंब्रॉयडरी वाले भी हो सकते हैं।किसी बड़े फंक्शन के लिए ही भारी ड्रेस रखें। ऑफिस में हल्की ड्रेस पहनना बेहतर रहता है।
ज्वेलरी
आपको शादी में जो भारी गहने मिल होंगें, उन्हें रोज़ पहनना तो मुमकिन नहीं है। बेहतर होगा कि आप अपने या अपने पति के माता-पिता से हल्की ज्वैलरी शादी में लें जैसे कि चेन, पेंडेंट, छोटे ईयरिंग, चूडियां और ब्रसेलेट आदि।
ड्रेस
ऐसे कपड़ों पर पैसे खर्च करें जिन्हें आप दूसरे कपड़ों के साथ भी मैच कर सकें। ऑफिस में आप ट्यूनिक और कमीज भी पहन सकती हैं। इसके लिए अच्छे फैब्रिक और चमकीले रंग का चुनाव करें। ये ट्यूनिक और कमीज शिमर या एंब्रॉयडरी वाले भी हो सकते हैं।किसी बड़े फंक्शन के लिए ही भारी ड्रेस रखें। ऑफिस में हल्की ड्रेस पहनना बेहतर रहता है।
ज्वेलरी
आपको शादी में जो भारी गहने मिल होंगें, उन्हें रोज़ पहनना तो मुमकिन नहीं है। बेहतर होगा कि आप अपने या अपने पति के माता-पिता से हल्की ज्वैलरी शादी में लें जैसे कि चेन, पेंडेंट, छोटे ईयरिंग, चूडियां और ब्रसेलेट आदि।
एक्सेसिरीज
स्टॉल, स्कार्फ , दुपट्टा, हैंडबैग और सैंडल पर ध्यान दें। इससे आपका लुक ऑफिस में बहुत बदल जाएगा। इस तरह की चीजों पर पैसे खर्च करना ज्यादा फायदेमंद रहेगा।
चूड़ा
अगर आप भी चूड़ा पहनती हैं और चाहती हैं कि लोगों की नज़रों से इसे दूर रखें तो पूरी बाजू के कपड़े ज्यादा पहनें। इसके अलावा चूड़े में से कुछ चूडियां कम भी कर सकती हैं। मंगलसूत्र
आजकल मंगलसूत्र भी एकदम नए अवतार में आ गए हैं। अब कई तरह के अलग-अलग डिजाइन के मंगलसूत्र आपको दिख जाएंगें। अपने स्टाइल में चार चांद लगाने के लिए आप भी स्टाइलिश मंगलसूत्र पहन सकती हैं।
The post नई नवेली दुल्हन ऑफिस जाने के लिए कुछ इस तरह हो तैयार, जानें टिप्स appeared first on indiaabhiabhi.
source https://indiaabhiabhi.com/heres-how-to-prepare-for-a-new-fledgling-bridal-office-learn-tips/
No comments:
Post a Comment