Saturday, December 7, 2019

आप भी फुट मेहंदी की शौकीन हैं तो यहां से ट्रेंडी डिज़ाइन्स बनाएं

शादियां का सीजन जोरो-शोरो से चल रहा है, ऐसे में लोगों में मेहंदी लगवाने का क्रेज ज्यादा देखने को मिल रहा है। मगर आजकल के समय में मेहंदी ना केवल दुल्हन शादी के दिन लगवाती है बल्कि अन्य ओकेजन या फेस्टिवल पर भी लड़कियां पैरों पर मेहंदी लगाने का शौंक रखने लगी हैं। मगर आजकल यूनिक डिजाइन्स ज्यादा चलन में हैं जिसके लिए लड़कियां इंटरनेट पर मेहंदी डिजाइन्स सर्च करती हैं। वैसे तो इंटरनेट पर आपको मेहंदी के ढेरों डिजाइन्स मिल जाएंगे लेकिन ट्रेंडी डिजाइन्स ढूंढ पाना थोड़ा मुश्किल होता है। अगर आप भी फुट मेहंदी की शौकीन हैं तो बता दें कि इन दिनों भारी-भरक मेहंदी डिजाइन्स के बजाएं सिंपल मेहंदी ज्यादा पसंद की जा रही हैं। तो चलिए देखते यूनिक मेहंदी डिजाइन्स।

सिंपल मेहंदी के यूनिक डिजाइन्स

मॉडर्न लड़कियां मेहंदी लगाना तो पसंद करती है लेकिन ज्यादा हैवी नहीं। आजकल लड़कियां लाइट डिजाइन्स को ज्यादा अहमियत देती हैं। लाइट मेहंदी डिजाइन्स काफी यूनिक भी लगते है। साथ ही छोटे-मोटे फेस्टिवल व फंक्शन में मेहंदी के हल्के डिजाइन्स ही बेस्ट ऑप्शन है। इसलिए आप मेहंदी के ये डिजाइन्स चूज कर सकती हैं।

Picture Credit: Candid Wedding Stories

मेहंदी का यह डिजाइन्स भी काफी सिंपल है।

स्पेस छोड़कर बना यह मेहंदी डिजाइन्स लड़कियां छोटे फंक्सन पर ट्राई कर सकती है।

अरेबियन मेहंदी का यह डिजाइन्स भी काफी यूनिक हैं जो लड़कियों के लिए बेस्ट है।

Picture Credit: Mehnedi By PAV

अगर हल्का सा डिजाइन डालना चाहती हैं तो यह बेस्ट ऑप्शन है।

Picture Credit: Henna By Divya

यह मेहंदी देखने में तो यूनिक है लेकिन बनाने में भी काफी आसान है।

अगर आर कुछ हटके चाहती हैं तो यूं मोटिफ मेहंदी डिजाइन्स ट्राई कर सकती है।

यूनिक डिजाइन में आप पिकॉक मोटिफ मेहंदी भी चूज कर सकती है।

गोल मोटिफवाली यह मेहंदी भी लड़कियां ट्राई कर सकती हैं।

आसान व यूनिक में आप जालीदार डिजाइन भी चूज कर सकती हैं।

पैरों के लिए हैवी मेहंदी डिजाइन्स

दुल्हन के लिए हैवी मेहंदी डिजाइन्स ज्यादा बेस्ट रहते हैं क्योंकि एक ही मौका होता है जब हम अपनी पैरों-हाथों को मेहंदी रंगते है। इसलिए हैवी व भारी-भरकम मेहंदी डिजाइन्स बेस्ट है। तो चलिए देखते है कुछ यूनिक फुल मेहंदी डिजाइन्स।

The post आप भी फुट मेहंदी की शौकीन हैं तो यहां से ट्रेंडी डिज़ाइन्स बनाएं appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/if-you-are-fond-of-foot-mehndi-then-create-trendy-designs-from-here/

No comments:

Post a Comment