Thursday, December 26, 2019

यदि आप भी सर्दियों में कर रहे हैं कोई ट्रिप प्लान तो अपने बैग में रखें यह सामान

सर्दियों में घूमने फिरने का अपना एक अलग ही आनंद होता है। अक्सर लोग गर्मी व तेज धूप से बचने के लिए सर्दी के मौसम को घूमने फिरने के लिए बेहतर मानते हैं इसिलिए लोग अक्सर सर्दियों में ही अपने ट्रिप की प्लानिंग करते हैं लेकिन याद रहे ट्रिप पर जाने से पहले अपने बैग में वो सारे जरूरत के सामान रख लें जिनकी जरूरत आपको कहीं भी पड़ सकती है। ​यदि आप भी इस मौसम में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो सबसे पहले बैग में इन सब चीजों को रखना ना भूलें।

गर्म कपड़े- ट्रिप पर यदि आप भी सर्दी के मौसम में जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ध्यान रहे सबसे पहले आप बैग में जरूरी गर्म कपड़े रख लें जिससे आपको सर्दी में ठिठुरना ना पड़े। कपड़ों के साथ ही वुलन केप व मफलर इत्यादि भी आप अपने बैग में रखलें जिससे कि आप सर्द हवाओं से खुद की रक्षा कर सकें।

टॉर्च- ट्रिप पर जाने से पहले चाहे सर्दी हो या गर्मी हमेशा टॉर्च सबसे पहले रखें क्यों कि जब भी आप अंजान जगह जाते हैं तो हो सकता है कि रास्ते में अंधेरा मिले ऐसे में आप टॉर्च का इस्तेमाल कर आसानी से अंधेरे से निजात पा सकते हैं । इसके साथ ही टॉर्च के और भी कई फायदे होते हैं।

फस्टेड बॉक्स- जब भी हम कहीं घूमने जाएं तो अवश्य ध्यान रखें हमारी जरूरी मेडिसिन्स व फस्टेड बॉक्स साथ रखें जिससे कि किसी भी तरह से जब भी अस्वस्थ महसूस करने पर हम तुरंत उन मेडिसन्स का उपयोग कर सकें ।

ग्लब्स,सॉक्स व सेल्फी स्टिक ना भूलें- वुलन क्लॉथ के साथ ही हमें ग्लब्स व सॉक्स के भी एक्स्ट्रा जोड़ी रख लेनी चाहिए जिससे की अधिक ठण्ड होने पर सर्दी से बचाव हो सके । इसके साथ ही हॉट वॉटर बोतल व छोटा कम्बल भी हम अपने बैग में रख सकते हैं जिससे की हम अधिक ठण्ड लगने पर उसका इस्तेमाल कर सकें ।

The post यदि आप भी सर्दियों में कर रहे हैं कोई ट्रिप प्लान तो अपने बैग में रखें यह सामान appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/if-you-are-also-doing-a-trip-plan-in-winter-then-keep-this-stuff-in-your-bag/

No comments:

Post a Comment