जब बच्चा छोटा होता है यानि मात्र 3 साल का तब ही उसके दिमाग का 90 % विकास हो चुका होता है । इतना ही नही वह अच्छी बुरी बातों के साथ साथ कुछ ऐसी भी आदतों और चीजों को सीख जाता है जो उसके जीवन भर काम आती है । ऐसे में जब शारीरक मानसिक विकास की बात होती है तो बच्चों को कुछ खास खेल ऐसे हैं जिनमे इनवोलव करना बहुत ज्यादा जरूरी होता है ।

आज हम आपको बताने जा रहे हैं की ऐसे कौनसे खेल हैं जिनको हमको अपने बच्चों को जरूर खिलाना चाहिए जो उनकी हर तरह से ग्रोथ करने में मददगार होता है । आइये जानते ऐन इस बारे में यह विशेष गेम्स कौनसे हैं इस बारे में ।
बच्चे लगभग तीन-चार साल की उम्र में खेलने के इस रूप में उलझने लगते हैं, जहाँ वे खिलौनों के अलावा दूसरे बच्चों में दिलचस्पी लेने लगते हैं। कुछ बिंदु पर, वे दूसरे बच्चे के साथ बातचीत करना शुरू करते हैं, जिसके साथ वे खेल रहे हैं, जो उनके सामाजिक कौशल को बेहतर बनाने में मदद करता है। ऐसे में बच्चे का मानसिक, शारीरिक और सामाजिक विकास तीनों तरह का विकास हो जाता है। ऐसे में बच्चे को अपनी बात दूसरों के सामन रखने आ जाती है और साथ में ही वो दूसरों को भी समझने लगता है।इसके साथ ही टिम वर्क से कम करने वाली भावनाओं का भी विकास होता है ।
दर्शकों वाले खेल बिना खुद खेले वे खेलों में दर्शक बन कर बहुत सी चीजों को देख कर सीखता है। जो बच्चे दर्शक की भूमिका निभाते हैं वे अवलोकन द्वारा सीखते हैं। वे सुनकर ही भाषा कौशल में कुशल हो जाते हैं। वहीं समानांतर खेल में एक-दूसरे के साथ सीमित बातचीत के साथ-साथ खेलने वाले बच्चे शामिल होते हैं।
फेंटसी और इमेजिनेशन वाले खेल खेलने से बच्चों की कल्पना शक्ति और क्रियात्मक शेली का विकास होता है इससे उनकी सोचने समझने की शक्ति का विकास होता है ।
The post बच्चों को शारीरिक और मानसिक तौर पर विकास में सहायक होते हैं ये खेल appeared first on indiaabhiabhi.
source https://indiaabhiabhi.com/these-games-are-helpful-in-the-development-of-children-physically-and-mentally/
No comments:
Post a Comment