Monday, December 23, 2019

कार बैन और ड्रेस कोड से छूट के बाद काबुल की महिलाओं को स्विमिंग पूल में तैरने की इजाजत

तालिबानी लड़ाकों के आत्मघाती हमलों और अमेरिकी सैनिकों की कार्रवाई की खबरें तो अफगानिस्तान से रोज आती हैं. यहां तक कि महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों के मामलों में भी अफगानिस्तान की राजधानी काबुल अव्वल रहा है. लेकिन धीरे-धीरे सऊदी अरब में महिलाओं पर लगी बंदिशें खत्म हो रही है.

इसी कड़ी में अब काबुल में महिलाओं को स्विमिंग पूल में तैरने की इजाजत दी गई है. लेकिन नियम कायदों के साथ.

दरअसल काबुल में पहला स्विमिंग पूल 2001 में खोला गया था. जो सिर्फ पुरुषों के लिए था. कुल पब्लिक और प्राइवेट पूल मिलाकर 23 स्वीमिंग पूल है जिसमें केवल दो में महिलाओं को तैरने की इजाजत दी गई है.लेकिन इतने सालों बाद अब महिलाओं को स्विमिंग पूल में जाने की इजाजत दी गई है.

न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इन पूल में महिलाओं के लिए नियम भी बनाए गए है. यहां आने से पहले महिलाओं को अपने फोन रखने होंगे, क्योंकि फोटो खींचने की इजाजत नहीं है

एक महिला ने बातचीत में बताया, जब वो पूल में तैरती हैं जो वो तालिबानी हमलों और अत्मघाती हमलो की परवाह नहीं करती हैं.

अफगानिस्तान पर जब तालिबान का क्रूर शासन था तब महिलाओं के अधिकार बहुत कम थे. उस दौरान महिलाओँ को खेलों, सार्वजनिक शिक्षा और नौकरियों में हिस्सा लेने तक की इजाजत नहीं थी. लेकिन साल 2001 में अमेरिका के तालिबान को सत्ता से बाहर करने के बाद महिलाओं की स्थिति में सुधार हुआ और धीरे-धीरे महिलाओं पर लगी बंदिशें खत्म होने लगी.

पहले सऊदी अरब में महिलाओं को गाड़ी चलाने की भी अनुमति नहीं थी, लेकिन अब वहां कि सरकार ने इस बैन को हटा दिया है. साथ ही महिलाओं को ड्रेस कोड से भी छूट दे दी गई है. यानि कि महिलाओं को अपनी पोशाक पहनना अनिवार्य नहीं है

The post कार बैन और ड्रेस कोड से छूट के बाद काबुल की महिलाओं को स्विमिंग पूल में तैरने की इजाजत appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/kabul-women-allowed-to-swim-in-swimming-pool-after-exemption-from-car-ban-and-dress-code/

No comments:

Post a Comment