Monday, December 23, 2019

सोना-चांदी तीन सप्ताह के उच्च स्तर पर

विदेशों में सोने-चांदी में रही तेजी के बीच स्थानीय जेवराती ग्राहकी मजबूत रहने से दिल्ली सरार्फा बाजार में सोमवार को सोना 210 रुपए चमककर 39,530 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. चांदी भी 450 रुपए की बढ़त में 46,400 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव पर रही. यह दोनों का करीब तीन सप्ताह का उच्चतम स्तर है. वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में मजबूती से भी स्थानीय बाजार को समर्थन मिला. लंदन एवं न्यूयॉर्क से प्राप्त जानकारी के अनुसार, वहां सोना हाजिर 5.4 डॉलर की बढ़त में 1,484 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा भी 7.60 डॉलर चढ़कर 1,488.50 डॉलर प्रति औंस बोला गया. बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध संबंधी समझौते को लेकर निवेशक अभी और विवरण की प्रतीक्षा कर रहे हैं. इसलिए वे पूंजी बाजार की बजाय सुरक्षित निवेश मानी जाने वाली पीली धातु में निवेश कर रहे हैं. अंतररष्ट्रीय बाजार में 17.19 डॉलर प्रति औंस पर लगभग स्थिर रही.

The post सोना-चांदी तीन सप्ताह के उच्च स्तर पर appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/gold-and-silver-at-three-week-high/

No comments:

Post a Comment