Monday, December 23, 2019

आपको फिल्म स्टार्स जैसा फैशनेबल बना सकते हैं ये फैशन रूल्स

आज का समय फैशन का है। जैसे ही लड़कियों में थोड़ी सी समझदारी आती हैं तो उनमें फैशन के प्रति जागरूकता आने लगती हैं। ऐसे में वे हर लेटस्ट फैशन को ट्राई करने की चाह रखने लगती है। देखा जाए तो वर्तमान समय में फैशनेबल बनना गलत नहीं बल्कि अच्छा ही समझा जाता है क्योंकि इससे पता लगता है की आप कितना समय के साथ चल रही हैं तथा विकासवादी नजरिया रखती हैं। कई बार देखने में आता है कि हम लोग फैशनेबल बनने के चक्कर में कुछ कॉमन बातों को ही भूल जाते हैं, पर ऐसा नहीं होना चाहिए। यही कारण है कि आज आपको यहां कुछ ऐसे फैशन रूल्स बताये जा रहें हैं। जिनको अपनाकर आप दूसरों से ज्यादा फैशनेबल दिख सकती हैं।

यदि आपको कोई ड्रेस समझ नहीं आ रही हो तो आप काले रंग की कोई भी ड्रेस पहन सकती हैं। काला रंग हमेशा चलन में रहने वाला कलर है। आप लैदर की ब्लैक जैकेट या अन्य कोई ब्लैक ड्रेस पहन सकती है। इससे आपको एक बेहतरीन लुक मिलेगा। हैंडबैग्स आपके लुक को सभी से जुदा करता है। आप किसी भी स्टाइलिश हैंडबैग को अपने साथ रख सकती हैं। यह आपके व्यक्तित्व को एक अलग ही पहचान देता है। सनग्लासेस को आप हर मौसम में पहन कर खुद को अलग लुक दे सकती हैं। यदि आप सिंपल ड्रेस में भी सनग्लासेस पहनेंगी तब आप सभी से अलग व फैशनेबल दिखेंगी।

स्कार्फ आपकी ड्रेस में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। आप अपनी ड्रेस के कलर का ही स्कार्फ डालेंगी तो आप एकदम अलग नजर आएंगी। घड़ी आपके लिए बहुत जरुरी होती है। बहुत सी लड़कियां इस और ध्यान नहीं देती हैं, पर यह बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। आप कोई भी स्टाइलिश घड़ी पहन कर खुद को अलग लुक दे सकती हैं। इस प्रकार यदि आप इन फैशनेबल टिप्स का यूज करेंगी तो आप अन्य सभी से अलग दिखाई पड़ेगी तथा सभी लोगों की नजर आपकी और खुद ब खुद चली जाएगी।

The post आपको फिल्म स्टार्स जैसा फैशनेबल बना सकते हैं ये फैशन रूल्स appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/these-fashion-rules-can-make-you-fashionable-like-movie-stars/

No comments:

Post a Comment