Sunday, December 1, 2019

सातवां वेतन आयोग: इन कर्मचारियों की सैलेरी में हुआ जबरदस्त इजाफा, लाखों में पहुंची तनख्वाह!

हर कर्मचारी की चाहत होती हैं कि समय-समय पर उनकी सैलेरी बढती रहे और उन्हें सरकारी फायदें मिलते रहे। इसी कड़ी में अब उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा मेडिकल कॉलजों में कॉन्ट्रैक्ट पर तैनात शिक्षकों की सैलेरी में 50 फीसदी तक इजाफा किया गया है। शिक्षाओं की सैलेरी बढ़ाने के इस प्रस्ताव को कैबिनेट द्वारा भी मंजूरी दी जा चुकी हैं।

प्रदेश सरकार के प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा ने पत्रकारों को बताया कि कैबिनेट ने मेडिकल कॉलेजों में संविदा शिक्षकों के वेतनमान में वृद्धि संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी दी है। उन्होंने बताया कि इस मंजूरी के बाद अब प्रोफेसर को प्रतिमाह मानदेय 90 हजार रुपये के स्थान पर 1,35,000 रुपये, एसोसिएट प्रोफेसर को 80 हजार रुपये के स्थान पर 1,20,000 रुपये, असिस्टेंट प्रोफेसर को 60 हजार रुपये के स्थान पर 90 हजार रुपये और लेक्चरार को 50 हजार रुपये के स्थान पर 75,000 रुपये दिए जाएंगे।

The post सातवां वेतन आयोग: इन कर्मचारियों की सैलेरी में हुआ जबरदस्त इजाफा, लाखों में पहुंची तनख्वाह! appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/seventh-pay-commission-increase-in-salary-of-these-employees-salary-reached-in-lakhs/

No comments:

Post a Comment