Friday, December 27, 2019

सर्दियों में किसी वरदान से कम नहीं है गोंद का सेवन, जानिए इसके बेहतरीन फायदें

सदियां आते-आते लगभग हर घर का खानपान बदल जाता है। सर्दियों के मौसम में बड़े-बड़े गर्म तासीर वाली चीजों का सेवन करना ज्यादा पसंद करते हैं कि किस मौसम में गर्म तासीर वाली चीजें खाने से नासिक शरीर में गर्माहट रहती है। बल्कि मौसमी बीमारियां भी आपके शरीर से दूर रहती है। यही वजह है कि सर्दियों के मौसम में सबसे ज्यादा लहसुन अदरक और कालीमिर्च का सेवन करने की सलाह दी जाती है।

वैसे सर्दियां शुरू होते ही घरों में कौन के लड्डू बनाए जाते हैं। ताकि यह बॉडी को गर्माहट और आपके शरीर को भी हल्दी बनाए रखें। इसके अलावा लोग सर्दियों में कि मैं कौन को भूनकर खाते हैं। ताकि शरीर में एनर्जी मिल सके और हड्डियों का दर्द भी दूर हो सके आपको बता दें कि गोंद का उपयोग दवाइयों बैटरी और ब्यूटी प्रोडक्ट बनाने के लिए भी किया जाता है। इसके अलावा इसका प्रयोग कई तरह के ड्रिंक बनाने के लिए भी किया जाता है।

किसी पेड़ के तने को चीरने से जो उसमें से लेकर निकलता है और जब कठोर हो जाता है उसे गोद कहा जाता है। लेकिन आपको बता दें कि हर पेड़ पर कौन खाने लायक नहीं होता है सबसे ज्यादा फायदेमंद की तरह बबूल के पेड़ का गोंद माना जाता है।

आपको पता नहीं कि सर्दियों के मौसम में इसका सेवन करने से सबसे ज्यादा फायदा मिलता है ऐसा करने से न सिर्फ आपके ही ख्याल रहता है बल्कि आपके हड्डियां भी मजबूत होती हैं और इसके साथ ही इसका सेवन मांसपेशियों को भी मजबूत बनाने का काम करता है।

सर्दियों के मौसम में गोंद का सेवन करने से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता में सुधार होता है इस वजह से सर्दियों के दिनों में कौन से लड्डू का सेवन किया जाता है।

शिशु पैदा हो जाने के बाद अक्सर सभी माताओं को गोंद के लड्डू का सेवन कराया जाता है वही केवल गर्भवती महिलाओं के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद होता है इसे रीड की हड्डी को मजबूत होती है। बल्कि यह मां के दूध को बढ़ाने का काम भी करता है।

The post सर्दियों में किसी वरदान से कम नहीं है गोंद का सेवन, जानिए इसके बेहतरीन फायदें appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/consumption-of-gum-is-not-less-than-a-boon-in-winter-know-its-great-benefits/

No comments:

Post a Comment