Friday, December 27, 2019

ऑस्ट्रेलिया में आग से निपटने में मदद कर रहा सिख समुदाय, फायर ब्रिगेड तक पहुंचाया खाना

ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में फैली आग शहरों की तरफ बढ़ रही है।आग लगने के कारण सीजन में दूसरी बार आपातकाल लगाया गया है। आगसे बुझाने के लिए 2000 से ज्यादा दमकलकर्मी दिन-रात आग बुझाने में लगे हैं। ऐसे में मेलबर्न में रह रहे सिख समुदाय भी मदद को आगे आया है।

इन लोगों ने रविवार रात में 700 किमी तक गाड़ी चलाकर ब्रेडवुड इलाके में आग बुझा रहे दमकल कर्मियों 350 पैकेट खाना पहुंचाया।बता दें किके बुशफायर इलाके में आग फैल चुकी है। लोगों को सिडनी भेजा रहा है। दमकलकर्मी दिन-रात आग बुझा रहे हैं। सिख समुदाय के सेक्रेटरी गुरजीत सिंह ने बताया कि जब हम ऑस्ट्रेलिया आए थे, तब हमारे पास सिर्फ दो बैग थे।

आज हमारे पास बहुत कुछ है। इस देश ने हमें बहुत कुछ दिया है। हम लोगों की मदद कर पाने में सक्षम हैं। इस गंभीर स्थिति में हम हमेशा ऑस्ट्रेलिया के साथ खड़े हैं और हमेशा खड़े रहेंगे। हम आग बुझाने की ट्रेनिंग भी ले रहे हैं, ताकि आपात स्थितियों में मदद कर सकें।

The post ऑस्ट्रेलिया में आग से निपटने में मदद कर रहा सिख समुदाय, फायर ब्रिगेड तक पहुंचाया खाना appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/sikh-community-helping-fire-in-australia-food-delivered-to-fire-brigade/

No comments:

Post a Comment