लेकिन क्या आपके सही होता है इससे हमारी त्वचा को कोई कोई णुष्ण नहीं पहुंचता ?तो हम आपको बता दे की ये सनस्क्रीन लोशन आपके लिए बेहद ख़तरनाक है हाल ही में चीन के झेजियांग प्रांत में रहने वाली 20 साल की जियाओ माओ ने दावा किया है कि सनस्क्रीन का ज्यादा इस्तेमाल करने से उनकी हड्डियां कमजोर हो गई हैं जियाओ माओ के मुताबिक उनकी हड्डिया सनस्क्रीन लोशन के ज्यादा इस्तेमाल करने की वजह इतनी कमजोर हो गयी की उन्हें हॉस्पिटल में भी भर्ती होना पड़ा।

माओ के मुताबिक उसकी 10 पसलियाँ टूटी है हालाँकि डॉक्टर्स ने इस दावे को पूरी तरह से ख़ारिज करने से भी इंकार किया है डॉक्टर मान रहे हैं कि सनस्क्रीन लोशन का ज्यादा इस्तेमाल करने से माओ को विटामिन डी नहीं मिल पाया और उसकी हड्डिया कमजोर हो गयी इसलिए आप सनस्क्रीन को ज्यादा मात्रा में बिलकुल भी ना लगाए एक रिपोर्ट के अनुसार सनस्क्रीन लोशन लगाने से पहले कुछ बाते है जो आपको ध्यान में रखनी जरूरी है
सनस्क्रीन में मौजूद कुछ तत्व आपकी स्किन को काफी सेंसेटिव बना ेदेते है आदर किसी सनस्क्रीन को लगाने के बाद आपकी त्वचा पर लाल दाग या खुजली महसूस होती है तो उसे तुरंत धोले उसके इस्तेमाल करना तुरंत बंद क्र दे।
अगर आपको डॉक्टर ने सनस्क्रीन को मेडिकेशन के तोर पर इस्तेमाल करने के लिए कहा है तो इस बात को आप डॉक्टर को बता सकते है आपको इसे परेशानी होती है।
कई बार सनस्क्रीन से स्किन पर कई तरह की एलर्जी भी हो जाती है दरअसल सबकी त्वचा अलग होती है इसलिए क्रीम का रिएक्शन भी अलग प्रकार का होता है सनस्क्रीन लगाने के बाद स्किन पर किसी भी प्रकार के रैसेस, इचिंग, स्वैलिंग (विशेष रूप से चेहरे, जीभ और गले में), आलस, सांस लेने में तकलीफ होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
The post स्किन को बचाने के लिए करते है जिस सनस्क्रीन लोशन का इस्तेमाल , वही लोशन दे रहा है आपको ये खतरनाक बीमारी appeared first on indiaabhiabhi.
source https://indiaabhiabhi.com/the-sunscreen-lotion-used-to-protect-the-skin-the-same-lotion-is-giving-you-this-dangerous-disease/
No comments:
Post a Comment